यूपी के चंदौली में पीएम मोदी ने किया एशिया की सबसे बड़ी फिश मार्केट का लोकार्पण
यूपी के चंदौली में पीएम मोदी ने एशिया की सबसे बड़ी फिश मार्केट की शुरुआत की है. 65 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली इस मछली मंडी का पीएम मोदी ने वर्चुअली लोकार्पण किया. इसमें मछलियों को लंबे समय तक संरक्षित रखने की आधुनिक व्यवस्था है. सरकार की इस पहल के चलते चंदौली और आसपास के जिलों में मछली पालन को बढ़ावा मिलेगा और इसका सीधा लाभ किसानों को होगा.
यूपी के चन्दौली में शनिवार को पीएम मोदी ने एशियाँ के सबसे बड़े होल शेल फिश मार्केट लोकापर्ण किया. 65 करोड़ की लागत से तैयार इस अल्ट्रा मॉडल मछली मंडी कम्पलेस का पीएम ने वर्चुअली माध्यम से लोकाप्रण किया. सरकार की इस पहल के चलते चंदौली और आसपास के जिलों में मछली का कारोबार बढ़ेगा, जिसके चलते किसानों को सीधा फायदा पहुंचेगा.
केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के अपने संकल्प को कई बार दोहरा चुकी है. चंदौली में आधुनिक सुविधाओं से लैश होल शेल फिश मार्केट बनाया जाना सरकार की इसी पहल का हिस्सा है.
ऐसे मिलेगा फायदा
मौजूदा समय में सरकार मत्स्य पालन करने वाले किसानो को बड़े पैमाने पर सब्सिडी भी दे रही है, जिससे वे तालाब खोदकर मत्स्य पालन कर सके. इसके अलावा सरकार किसानो को प्रोत्साहित करने के लिए उनके मत्स्य उत्पादों को बड़ी मंडियों से जोड़कर मार्केट रेट भी मुहैया करा रही है. इस फिश मार्केट के जरिए मछली पालकों को अच्छी क्वालिटी के और सस्ते दामों पर मछली के बीज भी मुहैया कराए जाएंगे, जिससे किसानों को कहीं और भटकना न पड़े.
जानकारों का कहना है कि 1 हेक्टेयर में बनी इस फिश मार्केट के जरिए चंदौली ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों के किसानों में मछली पालन को लेकर क्रेज बढ़ेगा और बाजार मूल्य मिलने से कहीं न कहीं उनकी आय में बड़े पैमाने पर इज़ाफा होगा.
DM ने ये बताया
चंदौली के DM चन्द्रमोहन गर्ग ने बताया कि ये मछली मंडी देश की पहली होल शेल फीस मार्केट होंगी, जिसमे मछलियों की होलसेल के साथ- साथ रिटेल मार्केट भी होगी. मछली पालन करने वाले किसानों को यहां से सीड्स, फीड, दवाएं जैसी सभी चीजे अब एक ही जगह मुहैयी हो पाएंगी. DM के मुताबिक मत्स्य पालन को लेकर दुनिया भर में चल रही तकनीक का प्रदर्शन आधुनिक एग्जिबिशन हाल में किया जायेगा.
इसमें नए किसानों के लिए प्रशिक्षण और सेमिनार की व्यवस्था कांफ्रेस हाल में की जाएगी. NH19 से करीब स्थित इस मंडी के जरिए उत्पादों को कई राज्यों की मंडियों तक पहुंचाया जा सकेगा. इससे क्षेत्र के लोगो को बड़े पैमाने पर रोजगार भी मिलेगा.