यूपी में घने कोहरे का असर, एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार थमी तो कई ट्रेनें हो गई कैंसिल, कई उड़ानें भी रद्द
यूपी में भयंकर शीतलहर की स्थिति है. इसके चलते सड़क यातायात तो बुरी तरह प्रभावित हुआ ही है साथ में ट्रेनें और उड़ानें भी लगातार कैंसिल की जा रही है. इसके अलावा फ्लाइट्स और ट्रेनों के लेटलतीफी में भी भारी इजाफा हुआ है.
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड के साथ-साथ भयंकर कोहरा पड़ रहा है. इसने सड़क के साथ-साथ रेल और हवाई यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है. नेशनल हाइवे पर वाहनों की स्पीड लिमिट घटा दी गई है. वहीं, विजिबिलिटी 50 मीटर से कम होने पर यमुना एक्सप्रेस वे पर वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. यमुना एक्सप्रेसवे पर हाल मे हुए हादसे के बाद सरकार ने यात्रियों को सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया है.
कोहरे के चलते कई फ्लाइट्स रद्द
कोहरे ने हवाई यातायात को भी बुरी तरह से प्रभावित किया है. 17 दिसंबर को लखनऊ से दिल्ली और लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी गई थी. इसके अलावा बेंगलुरु से लखनऊ आने वाली फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई. वहीं, वाराणसी एयरपोर्ट पर भी 16 दिसंबर से लेकर 15 फरवरी तक 10 विमानों को रद्द और 42 को रीशेड्यूल किया गया है. प्रयागराज हवाई अड्डे से 17 दिसंबर को कासा एयर की मुंबई उड़ान निरस्त की गई थी. वहीं, गोरखपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट टेक ऑफ के लिए यात्रियों को कई घंटों का इंतजार करना पड़ा. यही स्थिति प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ एयरपोर्ट पर भी रही.
ट्रेन यातायात पर भी पड़ा बुरा असर
हवाई उड़ानों के साथ कोहरे का रेल यातायात पर भी बड़ा असर पड़ा है. 17 दिसंबर को आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से प्रयागराज होते हुए भागलपुर जाने वाली 22406 आनंद विहार–भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. इसके टनकपुर से प्रयागराज होते हुए सिंगरौली के बीच चलने वाली 15074/15075 त्रिवेणी एक्सप्रेस भी बुधवार को दोनों ओर से निरस्त रहा. आज गुरुवार को भी यह ट्रेन निरस्त रहेगी.
कई ट्रेनें 10 घंटे से ऊपर लेट
बता दें कोहरे के चलते कई ट्रेने घंटों लेट रह रही हैं. 22405 भागलपुर–आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 16.30 घंटे देरी से प्रयागराज पहुंची. नई दिल्ली से वाराणसी जाने वाली 22436 वंदे भारत एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय 3 घंटे देर रही है. इसके अलावा दिल्ली से गोरखपुर जाने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस मंगलवार यानी 16 दिसंबर को 12 घंटे लेट रही. इसके नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल और बरौनी-नई दिल्ली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों लेट रहीं.
रेलवे ने क्या जानकारी दी?
ट्रेनों के लेट होने से हजारों यात्री प्लेटफॉर्म पर घंटों फंसे रहे और उनकी आगे की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुईं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनों की रफ्तार में कमी लानी पड़ रही है. ये फैसला यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए किया जा रहा है. ट्रेनों का निरस्तीकरण और समय में बदलाव इसी वजह से किया जा रहा है. हमारी कोशिश रहेगी कि आने वाले दिनों में ट्रेनें निर्धारित समय पर चलाई जा सकें.