लग्जरी गाड़ियां फ्रीज, प्रॉपर्टी की जांच… यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर अब तक ये एक्शन
ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. यूट्यूबर ने सट्टेबाजी ऐप्स के ज़रिए अवैध तरीके से भारी मात्रा में पैसा कमाया. मात्र 26 की उम्र में यह करोड़पति बन गया. ED अब मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है, इस दौरान अनुराग द्विवेदी की कई लग्जरी कारें जब्त की गई.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मामले में यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उन्नाव से अनुराग की लैम्बॉर्गिनी समेत चार लग्जरी कारें जब्त की गई हैं. आरोप है कि उसने अवैध सट्टेबाजी ऐप्स ‘Sky Exchange’ का प्रचार कर भारी पैसा कमाया. ED की जांच जारी है और आगे भी कार्रवाई संभव है.
यूपी के उन्नाव जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी की 16 सदस्यीय टीम ने एक साथ नवाबगंज कस्बे और अनुराग द्विवेदी के पैतृक गांव भितरेपार खजूर में दबिश दी. छापेमारी के समय अनुराग अपने आवास पर मौजूद नहीं था. ईडी ने नवाबगंज इलाके से अनुराग की चार लग्ज़री गाड़ियां अटैच की हैं.
लैम्बॉर्गिनी, मर्सिडीज़ समेत चार महंगी कारें जब्त
अनुराग द्विवेदी पर आरोप है कि उसने Sky Exchange और अन्य ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के ज़रिए अवैध पैसा कमाया. ये ऐप्स ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम करते हैं, जो भारत में गैरकानूनी है. जांच एजेंसियों का कहना है कि इन ऐप्स से होने वाली कमाई को अलग-अलग तरीकों से इधर-उधर घुमाया गया और फिर उसी पैसे से लग्ज़री गाड़ियां खरीदी गईं.
ईडी ने यूट्यूबर के घर से चार लग्ज़री गाड़ियां जब्त की हैं. जब्त की गई गाड़ियों में एक लैम्बॉर्गिनी, एक मर्सिडीज़ समेत कुल चार महंगी कारें शामिल हैं. टीम ने घर के अंदर मौजूद कागजात, बैंकिंग दस्तावेजों और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड की जांच की है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जांच के दौरान कोई आपत्तिजनक दस्तावेज या नकदी बरामद हुई है या नहीं.
अपनी गर्लफ्रेंड से दुबई में क्रूज पर शादी रचाई
दरअसल, 26 साल का अनुराग द्विवेदी अचानक से करोड़पति हो बन गया. कभी साइकिल से चलने वाला लड़का BMW-फेरारी से चलने लगा. इसी साल 22 नवंबर को अनुराग ने लखनऊ की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड से दुबई में क्रूज पर शादी रचाई. इस शादी में उन्नाव के लोग भी शामिल हुए थे. इनके आने-जाने और रुकने का इंतजाम भी अनुराग ने दुबई में कराया था.
ईडी की इस छापेमारी के बाद नवाबगंज और आसपास के इलाकों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. स्थानीय लोग फैंटेसी लीग से जुड़े कथित सट्टा नेटवर्क और उसमें शामिल अन्य लोगों की भूमिका को लेकर सवाल उठा रहे हैं. सीओ हसनगंज अरविन्द चौरसिया ने बताया कि नवाबगंज में ईडी के द्वारा अनुराग द्विवेदी के घर पर जांच करने की जानकारी मिली है.
बता दें कि 26 वर्षीय अनुराग द्विवेदी फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म का प्रमोटर और कंटेंट क्रिएटर है. वह गेम में सीधे पैसा न लगाकर बल्कि अपनी लोकप्रियता और ब्रांड सहयोग के जरिए करोड़ों रुपए कमाता है. उसके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लाखों फॉलोवर हैं. ED की जांच अभी जारी है. आने वाले दिनों में और संपत्तियों की कुर्की हो सकती है.
