‘सिर्फ 2-3 घंटे आ रही बिजली’ और यूपी के बिजली मंत्री एके शर्मा ने लगाया जय श्रीराम का नारा और निकल गए
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में, जौनपुर में व्यापारी बिजली कटौती की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन मंत्री उनकी बात अनसुनी करके "जय श्री राम" का नारा लगाते हुए चले जाते हैं. इस वीडियो के बाद से मंत्री की काफी आलोचना हो रही है.
उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ स्थानीय लोग मंत्री एके शर्मा को घेरकर उनसे बिजली नहीं आने की शिकायत कर रहे हैं. लेकिन वह लोगों की शिकायतों को नज़रअंदाज़ करते हुए ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए अपनी गाड़ी में आगे बढ़ जाते हैं. वहीं, इस वीडियो के बाद मंत्री की आलोचना हो रही है.
दरअसल, यूपी में मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता एके शर्मा बुधवार को जौनपुर के सुंइथाकला ब्लॉक में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. इस दौरान सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री के काफिले को रोक लिया. व्यापारियों ने उनसे कस्बे में सिर्फ तीन से चार घंटे बिजली मिलने को लेकर शिकायत की. लेकिन मंत्री जी ने उन्हें नजरअंदाज कर जय श्रीराम-जय बजरंग बली का जयकारा लगाकर आगे बढ़ गए.
व्यापारी परेशान हैं… केवल तीन घंटे बिजली आ रही है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को जौनपुर के सुंइथाकला ब्लॉक में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. सूरापुर कस्बे में एके शर्मा का काफिला पहुंचा तो स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान व्यापारियों ने विजेथुआ महावीर धाम के हनुमानजी की तैलीय तस्वीर देकर स्वागत किया गया. स्वागत समारोह के दौरान ही व्यापारी अपनी समस्या बताने लगे.
व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से कहा, ‘कस्बे में सिर्फ तीन से चार घंटे बिजली मिलती है… व्यापारी परेशान हैं… केवल तीन घंटे बिजली आ रही है.. एसडीओ बोर्ड लगाकर बैठा है कि 11 बजे से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी.’ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने व्यापारियों की शिकायत का जवाब देने की बजाय उन्हें नजरअंदाज कर दिया और जय श्रीराम-जय बजरंग बली का जयकारा लगाकर आगे बढ़ गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यहां देखिए वीडियो–
इस दौरान चार सूत्रीय ज्ञापन भी दिया गया
सूरापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय के नेतृत्व में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर अपनी समस्याएं बताई थी. इस दौरान चार सूत्रीय ज्ञापन भी दिया गया था, जिसमें सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने, उसके जर्जर तारों को बदलने के साथ ही सूरापुर और करौदीकला में लगे पांच-पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 10-10 एमवीए करने, बाजार का फीडर गांव के फीडर से अलग करने की मांग की गई थी.