गाजीपुर: कटे हुए गले, लहूलुहान… बंद कमरे में घायल मिले युवक- युवती
गाजीपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक बंद कमरे से एक युवक और युवती गंभीर रूप से घायल हालत लहूलुहान पाए गए. उनके गले पर धारदार हथियार के निशान थे. आनन फानन में जब दोनों को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए ले जाया जा रहा था, तभी युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया.
यूपी के गाजीपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यही दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव में घर के एक कमरे में एक युवक और युवती लहूलुहान हालत में पड़े मिले. दोनो के गले पर धारदार हथियार के निशान थे. आनन- फानन में दोनो को गाजीपुर मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था. हॉस्पिटल पहुंचने से पहले युवती ने दम तोड़ दिया, जबकि युवक को हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.
रिश्ते में हैं चाचा- भतीजे
युवक और युवती रिश्ते में चाचा- भतीजी हैं. पुलिस इस मामले को लेकर तफ्तीश में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक यहीं के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के सुरेंद्र चौहान की बेटी और उसके चाचा सुनील को घर के एक कमरे में लहूलुहान हालत में पाए गए. दोनो के गले पर धारदार हथियार के निशान थे.
अभी तक इस बात का पता नहीं लग पाया है कि उन पर हमला किसने किया. फिलहाल इस बात की जांच हो रही है लेकिन इस मामले को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
गांववालों ने ये बताया
मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी मौसी के घर पिछले 10 सालों से रह रहा था. वहीं उसके मौसेरे भाई की लड़की भी रहती थी. शुक्रवार दोपहर में दोनों एक कमरे में बंद होने की खबर मिली. परिवार वालों ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. काफी मशक्कत के बाद जब दरवाजा खुल पाया तो वहां मौजूद हर शख्स दंग रह गया. दोनों का गला कटा हुआ था और वे खून से लथपथ थे.
सुसाइड नोट बरामद
परिवार वालों ने इसकी सूचना दुल्लहपुर पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया. हांलाकि पुलिस ने अभी ये नहीं बताया है कि सुसाइड नोट में क्या लिखा है. ASP ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि दोनों संदिग्ध हालात में पाए गए हैं. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.