‘कैसे होगी बेटी की शादी?’, TET अनिवार्यता से परेशान सरकारी शिक्षक ने दे दी जान
यूपी के हमीरपुर के रहने वाले एक सरकारी टीचर ने फांसी लगाकर जान दे दी. कहा जा रहा है कि वो शिक्षा विभाग की TET अनिवार्यता पॉलिसी से परेशान था. शिक्षक के इस खौफनाक कदम के चलते सनसनी फैल गई है.
यूपी के हमीरपुर के रहनेवाले 52 साल के एक सरकारी टीचर ने खौफनाक कदम उठा लिया. उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. कहा जा रहा है कि वो शिक्षा विभाग की TET अनिवार्यता पॉलिसी के चलते परेशान था और इसी वजह से आखिरकार उसने सुसाइड कर लिया.
दबाव की वजह से उठाया कदम
जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक गणेशीलाल अनुरागी हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के रहने वाला था. वो अपनी बेटी की शादी को लेकर काफी परेशान था. इधर नौकरी बचाने के लिए उस पर टीईटी परीक्षा पास करने का भारी दबाव था. इन्हीं परेशानियों की वजह से उसने फांसी लगाकर जान दे दी.
TET अनिवार्यता का विरोध
शिक्षक के इस कदम के चलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है तो वहीं शिक्षा विभाग की TET अनिवार्यता पॉलिसी का दूसरे टीचर भी विरोध कर रहे हैं. शिक्षकों का कहना है कि इस पॉलिसी के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इधर मृतक के घरवालों का रो- रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सरकार पर दबाव बना रहे हैं शिक्षक
सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले के तहत सभी प्राइमरी और जूनियर शिक्षकों के लिए TET परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है. इस फैसले के चलते यूपी के लाखों शिक्षकों के लिए संकट पैदा हो गया है. ऐसे में शिक्षक संगठन सरकार पर दबाव बनाते दिखाई दे रहे हैं.
वहीं शिक्षकों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए MLC देवेंद्र प्रताप सिंह ने सीएम योगी से मुलाकात करके कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की बात कही है. MLC ने सीएम योगी को एक लेटर भी लिखा, जिसमें उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की बात की है.