हाथरस मेला: ‘RLD आई रे’ गाने पर भड़के BJP कार्यकर्ता, गायक ‘एंडी जाट’ को मंच से उतारा

हाथरस के दाऊजी महाराज मेले में पंजाबी संगीत कार्यक्रम के दौरान आरएलडी के गाने के कारण भारी हंगामा हुआ. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाबी गायक एंडी जाट को मंच से उतरवा दिया. इसके बाद एक आवारा सांड के मेले में घुसने से अफरा-तफरी मच गई. मेले में हजारों लोग मौजूद थे.

पंजाबी सिंगर एंडी जाट (फाइल फोटो) Image Credit: www.qobuz.com

हाथरस के मेला श्री दाऊजी महाराज में रविवार की मध्य रात्रि को पंजाबी संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी. पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने में काफी मेहनत करनी पड़ी. पंजाबी गायक रोहित सरदाना ने अपने गीत प्रस्तुत किए. रूबा खान ने गायन के साथ नृत्य भी किया. इससे उत्साहित होकर दर्शक झूमने लगे.

कार्यक्रम में एक विवादास्पद स्थिति तब बनी जब कलाकार एंडी जाट ने मंच पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का गाना ‘आरएलडी आई रे’ गाना शुरू कर दिया. बीजेपी के एक पदाधिकारी के संयोजन में हो रहे कार्यक्रम में यह गाना सुनकर मौजूद पार्टी कार्यकर्ता हैरान रह गए. जिसके बाद जमकर हंगामा होने लगा. कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा.

पंजाबी सिंगर ‘एंडी जाट’ को मंच से उतारा

आरएलडी के गाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा जारी था, इस बीच कुछ लोगों ने मंच पर चढ़ने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने रोका. वहीं, संयोजक अंकित गौड़ और अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तुरंत गाना रुकवाया. गायक एंडी जाट को बिना किसी औपचारिक संबोधन के मंच से हटा दिया गया. कार्यक्रम के दौरान काफी पुलिस फोर्स मौजूद था.

इस दौरान काफी मेले में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई थी. पंजाबी संगीत कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी विस्तारक अंकित गौड़ ने किया था. वहीं, समारोह का उद्घाटन बीजेपी सांसद अनूप प्रधान ने किया था. कार्यक्रम में सदर विधायक अंजुला सिंह माहौर, भाजपा जिला अध्यक्ष शरद माहेश्वरी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.

माहौल शांत हुआ तो आवारा सांड ने मचाई तबाही

गायक एंडी जाट को मंच से उतारने के बाद कार्यक्रम दोबारा से शुरू हुआ. लेकिन इस बीच मेले में फिर से अफरातफरी मच गई, इस बार एक सांड हंगामे की वजह बना. कार्यक्रम के दौरान अचानक एक आवारा सांड घुस आया. ससे मेले में भगदड़ जैसा माहौल हो गया. पुलिसकर्मी और मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह उसे मेला क्षेत्र से बाहर किया.

मेला के लिए 1 करोड़ 1 लाख रुपए का ठेका

हाथरस का दाऊजी महाराज मेला को राजकीय मेला का दर्जा प्राप्त है. यह मेला अमूमन 15 दिन तक चलता है. मेला 27 अगस्त से शुरू हुआ था. मेले में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन होता है, इसमें सात दिन तक कुश्ती का आयोजन, मुशायरा, कवि सम्मेलन, कव्वाली, पंजाबी दरबार और संगीत सम्मेलन होते हैं. इस बार मेला का ठेका 1 करोड़ 1 लाख में अलीगढ़ की फर्म को मिला है.