UP में आज रेनी संडे, तराई के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; इन 60 जिलों में गिर सकती है बिजली
उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में आज भारी बारिश की संभावना है. वहीं प्रदेश के 60 अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है. यह स्थिति शनिवार को कमजोर पड़े अवदाब के बाद मानसून सक्रिय होने की वजह से बनी है.
शनिवार को उत्तर प्रदेश में आए अवदाब का असर कमजोर पड़ने के साथ ही एक बार फिर मानसून का तगड़ा प्रभाव नजर आने लगा है. खासतौर पर प्रदेश में हिमालय की तराई वाले 10 से अधिक जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है. वहीं प्रदेश में नोएडा-गाजियाबाद से लेकर बलिया गोरखपुर तक 60 अन्य जिलों में गरज चमक के साथ आज हल्की बारिश हो सकती है. इस संबंध में भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से मिले इनपुट के मुताबिक एक दिन पहले यानी शनिवार को ही यूपी में अवदाब की स्थिति बनी थी. इससे मौसम की नमी सूख सी गई. इसके चलते शनिवार को ना केवल गर्मी बढ़ गई, बल्कि उमस की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. अब शनिवार की देर रात से इस अवदाब का असर कमजोर पड़ गया है. इसकी वजह से रविवार को प्रदेश में खासतौर पर उत्तराखंड से सटे 10 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना प्रबल हो गई है.
इन जिलों में गिर सकती है बिजली
मौसम विभाग की ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुजफरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार प्रदेश के 60 अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने इनमें से 56 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर आदि जिले मुख्य रूप से शामिल हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद के अलावा कानपुर देहात, सहारनपुर, शामली, मुजफरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़ आदि जिलों में भी बिजली गिर सकती है.
नोएडा में भी बारिश के आसार
इस बुलेटिन में गौतम बुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़,मथुरा, हाथरस, कासगंज, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर आदि जिलों में भी गरज चमक के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.