साथ मिलकर बनाया था माता वैष्णो देवी के दर्शन का प्लान, लैंडस्लाइड में चली गई 2 सगी बहनों की जान

जम्मू के माता वैष्णो देवी मार्ग पर हुई लैंडस्लाइड में यूपी की 2 सगी बहनों की जान चली गई. वे अपनी फैमिली के साथ दर्शन करने के लिए मां वैष्णो देवी मंदिर जा रही थीं. इधर हादसे के बाद उनके घर में मातम पसरा हुआ है. परिवारवालों का रो- रोकर बुरा हाल है.

लैंडस्लाइड में चली गई जान Image Credit:

जम्मू के कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही यूपी की 2 सगी बहनों की जान चली गई. जब वे दर्शन करने के लिए जा रही थीं, तभी अचानक लैंडस्लाइड में फंस गई और उनकी मौत हो गई. जबकि उनके परिवार के 3 और लोग भी घायल हो गए. हादसे के बाद उनके घर में मातम पसरा हुआ है. मौत की खबर सुनकर परिवारवालों का रो- रोकर बुरा हाल है.

लैंडस्लाइड में फंस गया परिवार

जानकारी के मताबिक बागपत के खेकड़ा की रहने वाली चांदनी गोयल अपने पति मयंक गोयल, बहन नीरा, जीजा अमित गोयल और 10 साल बेटी के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही थीं. मंगलवार को अचानक हुए लैंडस्लाइड में उनका पूरा परिवार फंस गया. हादसे में चांदनी गोयल और उनकी बहन की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका मीरा मूल रूप से मेरठ के मवाना गांव की रहने वाली थी. प्रशासन ने दोनों के शवों बरामद कर लिया है.

घायलों का चल रहा इलाज

परिवार वालों ने बताया कि मृतका चांदनी की शादी 4 महीने पहले ही खेकड़ा के रहने वाले मयंक गोयल के साथ हुई थी. इस घटना के चलते उनका परिवार शोक में डूब गया है. हादसे की खबर मिलते ही परिजन तुरंत जम्मू-कटरा के लिए रवाना हो गए हैं. वही गंभीर रूप से घायल मयंक गोयल, अमित गोयल और उनकी बच्ची का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. इधर प्रशासन ने परिवार को हर संभव सहायता देने की बात कही है.

बारिश के मौसम में पहाड़ी इलाके में प्राकृतिक आपदाओं का खतरा लगातार बना रहता है. पिछले कुछ वक्त में ही उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू- कश्मीर सहित कई पहाड़ी राज्यों में बादल फटने, लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा लगातार बने हुए हैं. ऐसे में कई बार जान- माल के नुकसान की भी खबरें सामने आ चुकी हैं.