मायके से नहीं लौट रही थी पत्नी, गुस्साए पति ने की मारपीट…फिर काटी नाक
यूपी के कन्नौज से एक पति की बर्बरता का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक पति- पत्नी के बीच विवाद के बाद पत्नी अपने मायके में रह रही थी. इसे लेकर पति ने पहले तो उसे मारा- पीटा फिर उसकी नाक काट कर उसे लहूलुहान कर दिया. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यूपी के कन्नौज जिले में पति की निर्दयता का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. जानकारी के मुताबिक यहीं के रहने वाले एक पति और पत्नी के बीच में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद के चलते पत्नी अपने मायके में रह रही थी. लेकिन पति नहीं चाहता था कि वो मायके में रहे. जब उसने अपनी पत्नी से साथ चलने को कहा तो उसने मना कर दिया. वो बोली कि अभी नहीं बल्कि रक्षाबंधन के बाद ससुराल जाएगी. इतनी सी बात पति को इस कदर नागवार गुजरी कि वो गुस्से से आग- बबूला हो गया. पहले तो उसने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई की और फिर जो किया बेहद दर्दनाक था.
पत्नी की मानें तो पति ने उसे सड़क पर घसीटा फिर अपने दांतों से उसकी नाक काटकर लहुलुवान कर दिया. जिसके चलते महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद उसे आनन- फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
देखते रहे राहगीर
ये घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के सरायमीरा बस स्टॉप के पास हुई. पीड़ित महिला दूसरों के घरों में काम करके अपनी गुजर- बसर करती है. जब वो काम करके घर वापस लौट रही थी, तभी उसका पति वहां पर आ गया और उससे साथ चलने के लिए कहने लगा. महिला ने उसके साथ जाने से मना कर दिया. पीड़ित महिला की मानें तो पति उसे घसीटते हुए झाड़ियां की तरफ ले गया. जहां पर वो उसकी नाक को अपने दांतों से काट दिया. वहां मौजूद राहगीर इस पूरी घटना को देखते रहे. लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया.
पुलिस ने ये कहा
पीड़िता ने बताया कि उसका पति करीब 10 महीने पहले ही जेल से छूटकर आया है. आने के बाद वो रोज पीड़िता से झगड़ा करता था. जिससे तंग आकर वो अपने मायके चली आई थी. कन्नौज कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उनका कहना है कि मामले में जांच के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- अमित मिश्रा



