सरकारी आवास में मिली दरोगा की लाश… क्या योगा करते समय गई जान?
यूपी के सहारनपुर में सरकारी आवास से एक दरोगा की लाश बरामद की गई है. शव के पास से एक योगा मैट भी मिली है. कहा जा रहा है कि योगा करते समय उसे कुछ प्रॉब्लम हुई होगी, जिसके चलते उसकी जान चली गई. हांलाकि ऑफिशियल तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.

सहारनपुर के गंगोह कोतवाली में तैनात दरोगा का शव संदिग्ध हालत में बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सरकारी आवास में शव के पास से एक योगा मैट भी मिली है. कहा जा रहा है कि योगा करते हुए सब इंस्पेक्टर को हार्ट में प्रॉब्लम हुई होगी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई होगी. हांलाकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. मृतक दरोगा की पहचान सुन्दर सिंह के तौर पे हुई है, जो की यूपी के मेरठ जिले का रहने वाला था.
सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके अलावा परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल सकेगा.
साथी पुलिसवालों ने बताई पूरी बात
जानकारी के मुताबिक सहारनपुर की गंगोह कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर सुंदर सिंह सोमवार को कोतवाली के ही अंदर क्वार्टर में तीसरी मंजिल में मृत अवस्था में पाए गए. बताया जा रहा है कि वहां पर वे रोज योगा किया करते थे. इसी के चलते आशंका जताई जा रही है कि योगा करने के दौरान ही उनकी मौत हो गई. उनके शव के पास उनके रूम की चाबी और योगा करने वाली मैट भी बरामद हुई है. थाने के पुलिसकर्मियों की मानें तो सोमवार को ज्यादातर पुलिसवाले CM योगी के कार्यक्रम के लिए सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे.
घरवाले फोन करते रहे
दरोगा के परिजन उन्हें सुबह से ही फोन पर कर रहे थे, लेकिन जब काफी देर तक उनका फोन नहीं उठा तो घरवालों ने दूसरे पुलिसकर्मीयों को कॉल किया. इसके बाद जब एक पुलिसवाले ने ऊपर जाकर देखा तो हैरान रह गया. इसके बाद परिवारवालों को इसकी जानकारी दी गई.
साथी पुलिसकर्मियों ने बताया कि वो अपने स्वास्थ्य का काफी ख्याल रखते थे. रोजाना सुबह शाम वाक करना उनके डेली रूटीन का हिस्सा था. वे पूरी तरह से स्वस्थ थे. साथियों का कहना है कि दरोगा की अचानक मौत उन्हें हैरान कर रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतेजार किया जा रहा है.



