मऊ में भीषण सड़क हादसा, कालीदास यूनिवर्सिटी के कुलपति की मौत; पत्नी ने भी तोड़ा दम
उत्तर प्रदेश के मऊ में एक भीषण सड़क दुर्घटना में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति, हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना दोहरीघाट में हुई जहां उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र में शनिवार को बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति तथा कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक (नागपुर) के मौजूदा कुलपति हरेराम त्रिपाठी और उनकी पत्नी बादामी देवी की मौत हो गई. इस हादसे में कार चालक वैभव मिश्रा गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा दोहरीघाट के पास अहिरानी के फोरलेन सड़क पर हुआ. हादसे के वक्त हरेराम त्रिपाठी अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर कुशीनगर स्थित अपने पैत्रिक गांव जा रहे थे. बताया जा रहा है कि रास्ते में उनके ड्राइवर वैभव को नींद आने लगी थी. ऐसे में वह खुद गाड़ी चलाने लगे. जैसे ही वह दोहरीघाट के पास फोरलेन रोड पर आए, उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और उन्होंने सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी.
ट्रक में आधी घुस गई कार
यह हादसा इतना तेज हुआ कि हरेराम त्रिपाठी की कार का अगला हिस्सा पूरी तरह ट्रक में घुस गया. इस हादसे में उनकी कार के परखच्चे उड़ गए. हादसा इतना जोरदार था कि आवाज सुनकर करीब एक किमी दूर से भी लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईड्रा व जेसीबी की मदद से कार को उठाकर थाने पहुंचाया. घटना के ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
ड्राइवर की हालत नाजुक
जानकारी के मुताबिक हरेराम त्रिपाठी चकिया गांव के रहने वाले थे. पूर्व में वह संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति रहे हैं और फिलहाल कविकुलगुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय, रामटेक (नागपुर) के कुलपति थे. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल उनके ड्राइवर वैभव मिश्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां से डॉक्टरों ने वैभव की हालत को देखते हुए हॉयर सेंटर के लिए रेफर किया है. इधर, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.