‘बेटी क्यों पैदा की…’ ससुरालवालों पर महिला की हत्या का आरोप, पति हिरासत में
यूपी के मुरादाबाद में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत की बात सामने आ रही है. महिला ने कुछ समय पहले एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके चलते ससुरालवाले खासा नाराज थे. महिला के मायकेवालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने उनकी बेटी की हत्या की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को हिरासत में लिया है.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जिसने सबको झकझोर कर रख दिया है. मामला करनावाला जब्ती गांव का है, जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. इसे लेकर महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर संगीन आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि बेटी के जन्म से नाराज़ पति ने गला घोंटकर उसकी हत्या की है.
बेटी पैदा होने से थे नाराज
जानकारी के मुताबिक 24 साल की आंचल की शादी अक्टूबर 2024 में कमल नामक युवक के साथ हुई थी. शादी के एक साल के भीतर ही वो मां बन गई. मौत के 6 दिन पहले उसने एक बच्ची को जन्म दिया था. मायके पक्ष का आरोप है कि बेटी पैदा होने से वे लोग नाखुश थे. इसी को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला की परिजनों की मानें तो उसके पति को बेटा चाहिए था, लेकिन जब बेटी पैदा हुई तो वो आग- बबूला हो गया. आरोप है इसी के चलते चलते उसने अपनी पत्नी की जान ले ली.
पुलिस ने बताई ये बात
इधर मृतका के परिवारवालों का रो- रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने पति कमल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ हो सकेगी. जैसे ही रिपोर्ट सामने आती है, उसी के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले के हर पहलू की जांच की जा रही है.
ये है बड़ा सवाल
जहां एक तरफ सरकार ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ जैसे अभियानों के जरिए बेटियों को सशक्त बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं समाज का एक हिस्सा अब भी बेटियों को बोझ समझता है. ये घटना उसी पिछड़ी सोच की बानगी बयां करती है. इसके बाद सबसे बड़ा सवाल ये है क्या किसी महिला की जान सिर्फ इसलिए ली जा सकती है कि उसने बेटी को जन्म दिया हो.