पति नहीं, पिता के जाति प्रमाण पत्र से मिलेगा आरक्षण, दरोगा भर्ती की नई गाइडलाइन; ये हैं जरूरी सार्टिफिकेट
उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती के लिए गाइडलाइन जारी हो गई है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि महिला उम्मीदवारों को आरक्षण का लाभ लेने के लिए पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र देना होगा. बोर्ड ने इस गाइडलाइन में अन्य आवश्यक दस्तावेजों की भी सूची जारी की है. इसमें आधार कार्ड, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो आदि शामिल हैं. यह भर्ती प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 है.
उत्तर प्रदेश में 12 अगस्त से शुरू हुई दरोगा भर्ती के संबंध में उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने गाइडलाइन जारी कर दी है. इसमें बोर्ड ने साफ कर दिया है कि आरक्षण का लाभ लेने के लिए महिला कैडेट्स को पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र लगाना होगा. बोर्ड ने इसके आलावा अन्य दस्तावेजों की भी जानकारी दी है. बोर्ड ने यह गाइडलाइन अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब में दिया है. बोर्ड ने सुझाव दिया है कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले सभी को जरूरी दस्तावेज जुटा लेने चाहिए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (SI) के 4543 रिक्त पदों पर 12 अगस्त से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 11 सितंबर 2025 है. इस बीच बोर्ड के सामने कुछ आवेदकों ने सवाल रखा है. इसमें ज्यादातर सवाल आरक्षण को लेकर है. इनमें भी ज्यादातर महिला आवेदकों ने पूछ है कि आरक्षण का लाभ लेने के लिए उन्हें पति पक्ष का जाति प्रमाण पत्र देना होगा या फिर पिता पक्ष का. इसके जवाब में बोर्ड ने साफ कर दिया है कि पिता पक्ष के जाति प्रमाण पत्र से ही आरक्षण क्लेम किया जा सकता है.
मार्कशीट और सनद दोनों देने होंगे
बोर्ड ने अपने जवाब में साफ किया है कि इस सवाल से संबंधति एक शासनादेश भी कुछ समय पहले जारी हुआ है. इसमें कहा गया है कि पिता पक्ष से जारी जाति प्रमाणपत्र ही मान्य होगा. इस प्रश्न के अलावा अन्य प्रश्नों पर भी बोर्ड ने जवाब दिए हैं. इसमें बताया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट एवं सनद दोनों दाखिल करने होंगे. इसी प्रकार ग्रेजुएशन के प्रमाण पत्र की जगह प्रोविजनल उपाधि दाखिल किया जा सकता है.
ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- ग्रेजुएशन की सभी मार्कशीट्स
- पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही में लिया गया लाइव फोटोग्राफ)
- हस्ताक्षर (स्कैन कॉपी)
- जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS के लिए)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (केवल यूपी निवासियों के लिए)
- एक्स-सर्विसमैन सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)