राहुल गांधी और योगी के मंत्री दिनेश सिंह आए आमने- सामने, दिशा की बैठक हो गई तीखी बहस
रायबरेली से सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में मौजूद थे, इसी बीच दिशा की मीटिंग में उनकी, योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से तीखी नोकझोक देखने को मिली. इस मीटिंग में दोनों नेता मौजूद थे और उनके बीच आरोप- प्रत्यारोप का दौर देखने को मिला.
रायबरेली के कलेक्ट्रेट सभागार में राहुल गांधी और योगी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह एक साथ दिखाई दिए, लेकिन उनके बीच काफी तीखी नोकझोक दिखाई दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. ये तब हुआ, जब कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की मीटिंग हो रही थी. इस दौरान दोनों नेता एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए और वहां मौजूद अधिकारी चुप बैठे रहे.
पहले ही दिन राहुल गांधी का विरोध
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दौरे के पहले दिन बुधवार को उनके काफिले के सामने बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उस प्रदर्शन में खुद योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी दिखाई दिए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर पर धरना दिया और राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए. इसके बाद पुलिस और बीजेपी नेताओं के बीच धक्का मुक्की भी देखने को मिली.
मंत्री ने पुलिस पर भी लगाए थे आरोप
इसके बाद मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके रायबरेली पुलिस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की पिटाई का आरोप लगाया था. इसके अलावा राहुल गांधी के दौरे को लेकर 2 दिनों के रूट डायवर्जन को लेकर भी असहमति जाहिर की गई थी.
इसके कुछ वक्त बाद ही कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह व उनके समर्थकों पर गाड़ी पर हमला करने का आरोप लगाया. वहीं पुलिस ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह और कांग्रेस जिलाध्यक्ष कें सभी आरोपो का खण्डन किया.
फिलहाल राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की इस कहासुनी की खासा चर्चा हो रही है. इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग मिली- जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.