UP में आज फिर गरजेंगे बादल, कड़केगी बिजली; इन 30 जिलों में बारिश का अलर्ट… जानें अपने शहर का मौसम

उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में आज बारिश और गरज के साथ बिजली कड़कने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक बारिश जारी रह सकती है. इससे तापमान में और गिरावट आ सकती है. संभावित परिस्थिति के लिए मौसम विभाग ने प्रशासन को भी अलर्ट किया है.

उत्तर प्रदेश में कहां होगी बारिश? Image Credit:

उत्तर प्रदेश में आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें 20 से अधिक जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं 10 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसी प्रकार मौसम विभाग ने 20 से अधिक जिलों में बादल गरजने और बिजली कड़कने का अंदेशा जाहिर किया है. शनिवार को हुई भारी बारिश की वजह से पूरे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है.

आईएमडी के मुताबिक अगले तीन दिनों तक उत्तर प्रदेश में रेनी डे रहने वाला है. रविवार और सोमवार को प्रदेश भर में हल्की से मध्यम बारिश होगी, वहीं मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश होने की संभावना है. रविवार को लिए अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने दावा किया है कि आज सहारनपुर, बिजनौर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज और चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अंदेशा नहीं है. इस अलर्ट से पूर्व उत्तर प्रदेश में खासतौर पर गंगा, यमुना और सरयू के किनारे बसे जिलों को बड़ी राहत मिली है. इन इलाकों में पहले से ही बाढ़ और बारिश ने कहर बरपा रखी है. मौसम विभाग ने आज जिन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है, उनमें सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर आदि शामिल हैं.

इन जिलों में कड़केगी बिजली

मौसम विभाग के मुताबिक आज बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं आदि जिलों में बिजली कड़कने और कई जगह बिजली गिरने की भी आशंका है. मौसम विभाग ने इन आशंकाओं के मद्देनजर संबंधित जिला प्रशासन को सावधान करते हुए नागरिकों को भी अलर्ट रहने की अपील की है.मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से उमस के साथ गर्मी से भी राहत मिल गई है.

Latest Stories

यूपी के मेडिसिन मैन राजेश सिंह दयाल को राज्यपाल ने बांधा सम्मान का रक्षा सूत्र, दिव्यांग बच्चों से मनाया रक्षा बंधन

‘हक मांग रहे भीख नहीं…’ संविधान लेकर मार्च, PM मोदी और CM योगी को राखी; AMU में क्यों आंदोलन पर उतरी छात्राएं?

ट्रंप की ‘डिक्टेटरशिप’ पर कानपुर के लेदर कारोबारियों का पलटवार, रूस में खोजा नया बाजार; जानें कितने का है कारोबार

गोरखपुर से दिल्ली के लिए मिली एक और अमृत भारत ट्रेन, इस रूट पर अब हुई कुल 17 ट्रेन; आसान होगा सफर

हत्या-डकैती के 35 से ज्यादा केस वाला हिस्ट्रीशीटर, 10 साल से था फरार… पुलिस ने बकरा को किया गिरफ्तार

देश के टॉप 10 महंगे शहरों में अपना लखनऊ! नए सर्किल रेट से बढ़ी जमीन की कीमतें, पहले गाजियाबाद से था पीछे