यूपीवालों के लिए अच्छी खबर, अगले चार दिनों तक खूब बरसेंगे बदरा, जानिए IMD का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम में करवट नजर आ सकती है. मौसम वैज्ञानिकों ने इसके पीछे की वजह बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबवा को बताया है. उनके मुताबिक, आने वाले 24-48 घंटों में झमाझम बारिश हो सकती है.
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. मानसून की बची रही कसर इस वीकेंड में देखने को मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है. इसी वजह से यूपी के कई हिस्सों में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके प्रभाव से 22 से 25 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इस बार मानसूनी बारिश दक्षिणी उत्तर प्रदेश से प्रवेश करेगी और अगले तीन-चार दिनों तक पूरे प्रदेश में इसका विस्तार देखने को मिलेगा.
क्या है मौसम विभाग का पूर्वानुमान?
मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बन रहा निम्न दबाव का क्षेत्र अगले 24-48 घंटों में और मजबूत हो सकता है. इस वजह से कई हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार जताए गए हैं. इस सिस्टम के कारण उत्तर प्रदेश में 22 अगस्त से बारिश की शुरुआत होगी, जो 25 अगस्त तक कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रूप ले सकती है.
कहां पर हो सकती है बारिश?
खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ और आगरा जैसे क्षेत्रों में तीव्र बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस बार मानसून की बारिश दक्षिणी उत्तर प्रदेश के जिलों जैसे प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, और कौशांबी से प्रवेश करेगी. इसके बाद यह बारिश धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में फैल जाएगी. लखनऊ, कानपुर, और अन्य मध्य क्षेत्रों में भी मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग की मानें तो 23 अगस्त को नोएडा में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है, इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. आज यानी 21 अगस्त को नोएडा का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.