बैंक के बाहर रेकी करके लाखों रुपये लूट लेती थी ननद-भाभी की शातिर जोड़ी, ऐसे पकड़ी गई

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने ननद- भाभी की एक ऐसी शातिर जोड़ी को धर- दबोचा है, जो पहले बैंक के बाहर खड़े होकर आने- जाने वालों की रेकी करती थीं, इसके बाद वो बड़ी सफाई से लाखों रुपए लूट लेती थीं. पुलिस ने आरोपी महिलाओं के पास से 50- 50 हजार रुपए की बरामदगी की है.

ननद-भाभी की शातिर जोड़ी Image Credit:

यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने बैंक के बाहर रेकी करके ग्राहकों से लाखों रुपयों की ठगी करने वाली ननद- भाभी की शातिर जोड़ी को पकड़ा है. दोनों के पास से चोरी किए गए 50- 50 हजार रुपये बरामद हुए हैं. गिरफ्तार की गई आरोपी महिलाएं हरियाणा के पलवल की रहने वाली हैं.पुलिस को पिछले कुछ समय से चोरी और लूटपाट की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके चलते पुलिस शातिरों की तलाश कर रही थी.

ऐसे पकड़ी गईं शातिर महिलाएं

ऐसी ही एक और शिकायत 16 सितंबर को मिली. जहां रितु वर्मा नाम की एक महिला ने आरोप लगाया कि जब वह यहीं के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से एक लाख रुपये निकालकर ऑटो से अपने घर जा रही थी, उसी दौरान बैंक के बाहर घात लगाए बैठी आरोपी महिलाएं अपने बच्चों के साथ उसी ऑटो में सवार हो गईं. पीड़िता को उन्होंने कोई शक नहीं होने दिया और फिर बातों- बातों में पीड़िता का ध्यान भटकाकर इन्होंने उसके हैंडबैग से नकदी उड़ा दी.

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर ITC रोड स्थित हरि मंदिर के पास दोनों को धर दबोचा. तलाशी में उनके पास से चोरी की गई रकम बरामद हुई. पूछताछ में ये पता चला कि ननद-भाभी की यह जोड़ी लंबे समय से बैंक से कैश लेकर निकलने वाले लोगों को अपना निशाना बनाती थीं.

SP सिटी ने ये बताया

इसे लेकर SP सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि गिरफ्तार की गई महिलाएं पहले बैंक के बाहर खड़ी होकर रेकी करती थीं, उसके बाद लोगों के साथ ऑटो या रिक्शे में सवार हो जातीं थीं, फिर उसका ध्यान भटकाकर मोटी रकम चोरी कर लेती थीं. जब आरोपी महिलाओं ने पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया है कि वे अब तक कई लोगों के साथ इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं. पुलिस अब उनकी गतिविधियों का ब्योरा जुटा रही है.

आरोपी महिलाएं हरियाणा की रहने वाली हैं, इसीलिए हरियाणा पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है. ताकि इनकी क्रिमिनल हिस्ट्री का भी पता लगाया जा सके. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.