कहीं बारिश तो कहीं चटक धूप… जानते हैं नोएडा, लखनऊ सहित इन जिलों में कैसा रहेगा आज का मौसम
उत्तर प्रदेश में इस पूरे हफ्ते बारिश की संभावना जताई गई है, कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. वहीं कुछ जगहों पर हल्की-बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. वहीं आज गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट देखने की वजह से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में थोड़ी राहत है.

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में इस पूरे हफ्ते बारिश और धूप निकलने का मिला-जुला मौसम देखा जा सकता है. जहां 6 अगस्त को राजधानी लखनऊ में तेज बारिश देखने को मिली वहीं मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश का अनुमान जताया है. आज यहां पर तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़त देखने को मिली है. मौसम विभाग के मुताबिक, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है.
वहीं आद्रता यानी ह्यूमिडिटी बनी रह सकती है, जिससे उमस से थोड़ी मुश्किलें देखने को मिलेंगी. वहीं आने वाले दिनों में यानी 8 और 9 अगस्त को हल्की बारिश होने की वजह से तापमान में लगातार बढ़त दिखाई दे रही है, जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है.
अयोध्या में कैसा रहेगा मौसम?
भगवान राम की नगरी अयोध्या में मौसम विभाग की तरफ से फिलहाल, बारिश की कोई चेतावनी नहीं जताई गई है. यहां तेज धूप और बादलों की आंख मिचोली देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की तरफ से 12 अगस्त तक हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है. आज यहां की आद्रता अधिकतम 79 और न्यूनतम 57 रह सकती है.
आज कहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. इनमें प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर और जौनपुर शामिल हैं. वहीं नोएडा, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर में ना के बराबर हल्की बारिश हो सकती है, जिसके लिए मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
पिछले कुछ समय से गंगा नदी में जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर बह रहा था, लेकिन 7 अगस्त को गंगा नदी में जलस्तर खतरे के निशान के नीचे है और चेतावनी के लेवल के ऊपर है. यानी कई घरों से फिलहाल पानी बाहर निकल गया है. सड़कें थोड़ी खाली हो गई हैं, जिससे लोगों को राहत मिली है. यहां के जलस्तर में लगभग 40cm की कमी आने की संभावना है.



