बलिया-बनारस में भारी बारिश, बिजनौर-मुरादाबाद में कड़केगी बिजली; जानें अपने जिले में मौसम का हाल
बलिया, वाराणसी, गोरखपुर समेत पूरे पूर्वांचल में आज भारी बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में हल्की से मध्यम बारिश होगी. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों तक बारिश की चेतावनी जारी की है. इसमें बिजनौर, मुरादाबाद आदि जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है.

पूर्वांचल में मानसून आज बहुत मेहरबान है. बलिया बनारस से लेकर श्रावस्ती गोरखपुर तक आज भारी बारिश होने की संभावना है. इनमें से कई जिलों में सुबह से बारिश का दौर शुरू भी हो गया है. वहीं नोएडा-गाजियाबाद समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा झांसी हमीरपुर समेत पूरे बुंदेलखंड में मौसम बदला हुआ है. भारतीय मौसम विभाग ने आज पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के मुताबिक पूर्वांचल में भारी बारिश हो सकती है, लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बरसात होगी.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में अगले 72 घंटों तक बारिश का क्रम जारी रहने का अलर्ट दिया है. इसमें सबसे ज्यादा बारिश बलिया-बनारस से लेकर श्रावस्ती गोरखपुर तक हो सकती है. वहीं मेरठ मुरादाबाद में भी अगले तीन दिन तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान उत्तर प्रदेश के दोनों हिस्सों में 20 से अधिक जिलों में बिजली कड़कने और करीब दर्जन भर जिलों में बिजली गिरने का भी अंदेशा है.
इन जिलों में आज होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक आज बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज आदि जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसी प्रकार सिद्धार्थ नगर से लेकर गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती और अंबेडकर नगर से लेकर सहारनपुर, बिजनौर आदि जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़ से लेकर सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर आदि जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
इन जिलों में बिजली गिरने के आसार
मौसम विभाग ने इन जिलों में बादल गरजने व बिजली कड़कने की भी संभावना जताई है. मौसम विभाग की ओर जारी अलर्ट में कहा गया है कि बस्ती, कुशीनगर से लेकर महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर और अयोध्या आदि जिलों में बिजली गिरने के भी आसार हैं. ऐसी ही आशंका अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर आदि जिलों के लिए भी जताई गई है.



