मेरठ में झमाझम बारिश! ये जिले हैं उमस और गर्मी से बेहाल, जानते हैं इस हफ्ते के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज उमस और तेज धूप वाला मौसम बना रहने की संभावना है. मौसम विभाग की तरफ से मेरठ और मुरादाबाद में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, जानते हैं नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज में कैसा रहेगा आज का मौसम.

उत्तर प्रदेश के जिलों में आज मिलाजुला मौसम रहने की संभावना है. कुछ जिलों में बारिश हो सकती है तो कुछ में तेज धूप और उमस वाला मौसम बना रह सकता है. अयोध्या, प्रतापगढ़, नजीजाबाद, रामपुर, मेरठ, मुरादाबाद में बारिश हो सकती है. वहीं नोएडा, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में यहां के लोगों को उमस और गर्मी की समस्या हो झेलनी पड़ सकती है. तेज धूप की वजह से यहां का तापमान बढ़ा रह सकता है. जानते हैं नोएडा, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज में कैसा रहेगा आज का मौसम.
नोएडा का मौसम?
नोएडा में आज तेज धूप निकल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 12 सितंबर को नोएडा का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 13 -14 सितंबर को यहां हल्की बारिश हो सकती है. आसमान में बादलों का साया बना रह सकता है. तेज धूप के बाद हल्की बारिश की वजह से उमस बढ़ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं 15 सितंबर को हल्की बारिश होने के आसार हैं.
प्रयागराज का मौसम
प्रयागराज में इस पूरे हफ्ते गर्मी परेशान करने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. हालांकि, आसमान में आज आंशिक रूप से बाद छाए रह सकते हैं. पूरे हफ्ते 34-35 डिग्री सेल्सियस स्तर के तापमान बने रहने से इस जिले में गर्मी की मार पड़ सकती है. आने वाले हफ्ते में भी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है.
लखनऊ क्या बरसेंगे बदरा?
12 सितंबर को लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, दोपहर के बाद यहां पर आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. आज यहां पर अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. 13-14 सितंबर को धूप और फिर 15 सितंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. 15-16 सितंबर को फिर से धूप और गर्मी वाला मौसम बना रह सकता है.
मेरठ का मौसम
मेरठ में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि, बारिश की वजह से गर्मी और तापमान में राहत की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 सितंबर को भी बारिश हो सकती है, हालांकि इसके लिए अलर्ट नहीं है. 15 सितंबर को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है.