UP में बारिश का कहर… 24 घंटे में 13 मौतें, आज फिर 32 जिलों में ऑरेंज अलर्ट; जान लें अपने शहर में मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश में पिछले 18 घंटों से हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जगह जगह जलभराव की स्थिति बन गई है, कई सड़कों के अलावा रेल यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. बीते 24 घंटे में पेड़ और मकान गिरने के अलावा डूबने से 13 लोगों की मौतें भी हुई हैं. मौसम विभाग ने आज फिर से पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि कई अन्य जिलों में येलो अलर्ट है.

नोएडा-गाजियाबाद से लेकर मेरठ-मुरादाबाद तक बीते 18 घंटे से हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है. कभी धीमी तो कभी तेज बारिश की वजह से ना केवल जगह जगह जल भराव हो गया है, बल्कि कई सड़कों पर यातायात ठप होने के साथ ही दर्जन भर से अधिक मकान भी गिरे हैं. इसी प्रकार बारिश और बाढ़ की वजह से बीते 24 घंटे में 13 लोगों की मौत भी हो गई है. मौसम विभाग ने आज फिर उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भारी से भी तेज बारिश हो सकती है. उत्तर प्रदेश के इस हिस्से के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसी प्रकार बलिया-गोरखपुर से लेकर अयोध्या-बनारस तक और राजधानी लखनऊ से लेकर कानपुर-आगरा तक मध्यम से तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के इस हिस्से के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
अलीगढ़-एटा में बारिश ने तोड़ा पुराना रिकार्ड
अलीगढ़, फर्रुखाबाद, एटा और कासगंज आदि जिलों में तो सोमवार को बारिश ने 10 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया. इन चारों जिलों में लगातार हुई बारिश की वजह से गांवों में जहां जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं स्कूलों में बच्चों की छुट्टी तक करनी पड़ गई है. इन जिलों में 10 साल पहले यानी साल 2015 में इतनी तेज बारिश हुई थी. मुरादाबाद और पीलीभीत में भी पहली से 12वीं तक के बच्चों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. उधर, बारिश की वजह से पेड़ गिरने से दो लोगों की मेरठ में मौत हुई है. वहीं 4 लोग मुरादाबाद में डूबकर मर गए. वहीं प्रयागराज, बहराइच और गोंडा जिले में बिजली गिरने से 7 लोग मारे गए हैं.
क्यों बेदर्द बना मौसम?
मौसम विभाग के विभाग के मुताबिक अब तक मानसून की स्थिति राहत देने वाली थी, लेकिन अब मानसून की ट्रफ लाइन उत्तर प्रदेश के ठीक ऊपर है और एक पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव हो गया है. ऐसे में अगले 24 घंटे तक पूरे प्रदेश में कहीं भी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली. मौसम विभाग के मुताबिक आज होने वाली बारिश की लिहाज से प्रदेश को दो हिस्सों में बांटने की कोशिश की है. दावा किया है कि नोएडा-गाजियाबाद समेत पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज भारी से भी तेज बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी आधा दर्जन जिलों में भारी से तेज बारिश की संभावना है. वहीं बाकी जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
सड़क से लेकर रेल यातायात पर असर
प्रदेश भर में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से ना केवल सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि कई इलाकों में रेल सेवा भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. ऐसे हालात में बनारस, गोरखपुर, लखनऊ और आगरा आदि से दो दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चलीं. वहीं प्रदेश में एक दर्जन से अधिक स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोगों की ट्रेन छूट गई. बारिश और जलभराव की वजह से ये लोग निर्धारित समय पर स्टेशन ही नहीं पहुंच पाए थे.
इन जिलों में आज गहरा सकता है संकट
मौसम विभाग ने आज मंगलवार को प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संतरविदास नगर, जौनपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में लगातार भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी प्रकार कानपुर देहात, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, संभल, बदायूं समेत 32 से अधिक जिलों में भी देर तक मूसलाधार बारिश हो सकती है. वहीं उत्तर प्रदेश के 18 से अधिक जिलों में मध्यम से तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.