UP के 50 से ज्यादा जिलों में घना कोहरा, लखनऊ-प्रयागराज में विजिबिलिटी शून्य
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 25 दिसंबर को प्रदेश के 50 से ज्यादा जिले घने कोहरे की चपेट में हैं. लखनऊ-प्रयागराज में तो विजिबिलिटी शून्य पर पहुंच गई है. हालांकि, पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़त भी दर्ज की गई है.
यूपी में मौसम फिर बदल रहा है. कुछ दिनों से प्रदेश में भीषण ठंड देखने को मिल रही थी. लेकिन अब फिर से तापमान में बढ़ोतरी से ठंड में कुछ कमी दर्ज की गई है. हालांकि, प्रदेश वासियों को घने कोहरे से अभी निजात नहीं मिलने वाला है. खासकर पूर्वी यूपी के जिले में मौसम विभाग की तरफ से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 25 दिसंबर को कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, मिर्जापुर, संत रवि दास नगर, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती जिले में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है. लेकिन अधिकतर वक्त मौसम शुष्क बना रहेगा. मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को भी प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही घना से अत्यंत घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया है.
घना कोहरे की चपेट में 50 से ज्यादा जिले
जानकारी के मुताबिक आज यानी 25 दिसंबर को घने कोहरे के चलते लखनऊ-प्रयागराज में विजिबिलिटी शून्य रही. प्रदेश के 50 से ज्यादा जिले आज घने कोहरे की चपेट में रहे. कोहरे और ठंड के चलते प्रदेश में लखनऊ, गोंडा, प्रतापगढ़, मैनपुरी, संभल, सुल्तानपुर, मेरठ, संतकबीरनगर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं, 7 जिले रायबरेली, वाराणसी, जौनपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, संभल में पहले ही स्कूलों को बंद कर दिया था. ऐसे में अब प्रदेश ठंड और कोहरे के चलते कुल 15 जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी
बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान सबसे ठंडा जिला इटावा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. फिर कानपुर में 7.8, सुल्तानपुर और अयोध्या में 8 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर पाया गया. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो झांसी सबसे गर्म जिला रहा. यहां 27.5 डिग्री अधिकतम तापमान पाया गया. फिर आगरा में 25, अलीगढ़ में 24.6, मेरठ में 23.5 और मुजफ्फरनगर में 22.8 डिग्री मैक्सिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.