नोएडा, लखनऊ, गोरखपुर… 4 डिग्री तक गिरेगा पारा, UP में भंयकर ठंड का दौर जारी
यूपी में भारी शीतलहर देखने को मिल रहा है. नोएडा, लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक भयंकर कोहरे की स्थिति है. विजिबिलिटी 50 मीटर के आसपास दर्ज की जा रही है.मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे की यही स्थिति बनी रहेगी.
दिसंबर महीने के अंतिम दिन चल रहे हैं. प्रदेश के सभी जिले में भीषण ठंड पड़ रही है. शीतलहर का प्रकोप जारी है. कोहरे के चलते प्रदेश के 12वीं तक के स्कूल 1 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. फिलहाल, आने वाले दिनों में ऐसी ही ठंडक पड़ने वाली है. तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
हालांकि, नए साल के मौके पर मौसम विभाग ने प्रदेश पश्चिमी हिस्सों में हल्की बारिश की आशंका जताई है.लेकिन पूर्वी हिस्सों को लेकर ऐसा कोई पूर्वानुमान नहीं है. फिलहाल, यूपी में जो कड़ाके की ठंड पड़ रही है, उससे बचने के लिए मौसम विभाग ने सुबह-शाम घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है. इसके अलावा गर्म और ऊनी कपड़े पहने में कोताही ना बरतें.
लखनऊ और आगरा में भयंकर शीतलहर
पूर्वी यूपी में बारिश जैसा शीतलहर देखने को मिल रहा है. लखनऊ से लेकर गोरखपुर में भयंकर कोहरे की स्थिति है. विजिबिलिटी 50 मीटर के आसपास दर्ज की जा रही है. आज यानी 29 दिसंबर को नोएडा और गाजियाबाद जैसे महानगरों में ऐसा ही हाल है. अगले कुछ दिनों तक कोहरे से राहत मिलती नहीं दिख रही है.
मौसम की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इन जिलों में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाके में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट है. यहां अत्यंत कोहरा पड़ने की आशंका है.
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा गोरखपुर,अयोध्या, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, मऊ, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर और अंबेडकर नगर में भी कोहरे का कहर दिखेगा. यहां शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मेरठ रहा सबसे ठंडा जिला
पिछले 24 घंटे के दौरान मेरठ सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री दर्ज किया गया. फिर इटावा में 7.4, मुजफ्फरनगर में 7.8, लखीमपुर खीरी और बाराबंकी में 8 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर रहा. वहीं, अगर सबसे ज्यादा तापमान वाले जिले की बात करें तो 23.9 डिग्री के साथ झांसी रहा. फिर बांदा और ओरई में 22.6 और आगरा में 20.8 डिग्री अधिकतम तापमान रहा.
