‘होटल में बुलाया और आबरू लूटी’… आईपीएल स्टार पर UP महिला क्रिकेटर का सनसनीखेज आरोप
उत्तर प्रदेश से खेलने वाली महिला क्रिकेटर ने एक आईपीएल स्टार पर रेप का आरोप लगाया है. महिला क्रिकेटर के मुताबिक खिलाड़ी ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का वादा किया और रेप किया. . जब पीड़िता ने शादी की बात की तो खिलाड़ी ने मारपीट कर वहां से भगा दिया.
यूपी से खेलने वाली महिला क्रिकेटर ने आईपीएल खिलाड़ी विपराज निगम पर शादी का झांसा देकर रेप और मारपीट करने का आरोप लगाया है. हैदराबाद की रहने वाली पीड़िता ने नोएडा एक्सप्रेसवे थाना पुलिस में शिकायत की थी. अब इस सिलसिले में वह लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की है.
पीड़िता का कहना है कि वह हैदराबाद की रहने वाली हैं और उत्तर प्रदेश की ओर से क्रिकेट खेलती हैं. इस समय वह नोएडा में एक पीजी में रहती है. उसने बताया कि मई 2025 में सोशल मीडिया के जरिए उनकी मुलाकात आईपीएल खिलाड़ी से हुई थी. आरोप है कि खिलाड़ी ने पहले दोस्ती की, फिर शादी का वादा किया.
होटल में बुलाकर दुष्कर्म का आरोप
पीड़िता ने बताया कि दोनों के बीच जून 2025 से प्रेम संबंध में थे. इस दौरान 29 जुलाई को सेक्टर-135 नोएडा के एक होटल में आईपीएल खिलाड़ी विपराज निगम मिलने के लिए बुलाया, जहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया. जब पीड़िता ने शादी की बात की तो खिलाड़ी ने मारपीट कर वहां से भगा दिया.
धमकी और ब्लैकमेल की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि 30 जुलाई को एक महिला ने खुद को उस खिलाड़ी की प्रेमिका बताते हुए उसे जान से मारने और निजी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद कई बार अज्ञात नंबरों से भी धमकी भरे फोन कॉल आए. पीड़िता ने इस पूरे मामले में 13 अक्टूबर को नोएडा एक्सप्रेसवे थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन कार्रवाई न होते देख अब वह लखनऊ पुलिस मुख्यालय पहुंची हैं और मामले की जांच तेज करने की मांग की है.
आईपीएल खिलाड़ी ने भी कराया मुकदमा
उधर, आरोपों के बीच उसी आईपीएल खिलाड़ी विपराज निगम ने 8 नवंबर को बाराबंकी कोतवाली में महिला क्रिकेटर के खिलाफ धमकी देने और ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज करा चुका है. दोनों पक्षों की ओर से लगाए जा रहे आरोपों के चलते पुलिस जांच में नए मोड़ आने की संभावना है.
पहले भी लग चुके हैं ऐसे आरोप
यह पहला मौका नहीं है जब किसी आईपीएल खिलाड़ी पर ऐसे आरोप लगे हों. इससे पहले गाजियाबाद में भी एक अन्य खिलाड़ी पर दुष्कर्म का केस दर्ज हुआ था.बार-बार ऐसे मामलों के सामने आने से एक बार फिर आईपीएल खिलाड़ियों की छवि पर सवाल उठ रहे हैं.
