खुशखबरी! यूपी में पपीते की खेती करें और 30 हजार रुपये ले जाएं, ऐसे करना होगा आवेदन

यूपी में पपीते की खेती करने पर किसानों को 30 हजार रुपये मिलते हैं. ये राशि 2 किस्तों में दी जाती है. पहली किस्त खेती के पहले साल में 23120 रुपये के तौर पर दी जाती है. वहीं, दूसरी किस्त 7707 रुपये दूसरे साल में दी जाती है.

पपीते की खेती पर सब्सिडी Image Credit:

किसान अनाज की फसलों के साथ-साथ बागवानी की फसलों की खेती कर भी अपनी आय बढ़ा सकते हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार किसानों को पपीते की खेती करने पर आर्थिक मदद देती है. अगर आप भी पपीता की खेती करना चाहते हैं और उसके लिए सरकार से लाभ लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की साबित हो सकती है.

उत्तर प्रदेश सरकार ने एक हेक्टेयर में पपीते की खेती की लागत तकरीबन 61655 रुपये रखी है. इसपर सरकार की तरफ से कुल 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जाता है. यानी कि किसान को एक हेक्टेयर में पपीते की खेती करने के लिए 30827 रुपये दिए जाते हैं. किसानों को ये राशि दो किस्तों में दी जाती है. पहली किस्त खेती के पहले साल में 23120 रुपये के तौर पर दी जाती है. वहीं, दूसरी किस्त 7707 रुपये दूसरे साल में दी जाती है.

योजना का लाभ लेने के लिए ये दस्तावेज जरूरी

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है. सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए. फिर आपके पास भू स्वामित्व प्रमाण-पत्र होना चाहिए. पहचान पत्र के साथ आपके पास बैंक पासबुक भी होना चाहिए. पपीते की खेती करने के लिए किसान के पास खेत में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होना सबसे जरूरी शर्त है.

यहां करें आवेदन

आप इस योजना के लिए  उद्यान विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. यहां आपको आवेदन प्रक्रिया, प्रशिक्षण, अनुदान वितरण और अन्य विवरण की पूरी जानकारी दी जाएगी. इसके अलावा आप उद्यान और खास प्रसंस्करण विभाग की वेबसाइट (http://dbt.uphorticulture.in/) पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन

उद्यान और खास प्रसंस्करण विभाग की वेबसाइट पर पहले अपने आपको रजिस्टर करना होगा. यहां पपीते की खेती के अनुदान पर क्लिक करें. फिर फॉर्म खुलकर आएगा. यहां मांगी गई सारी जानकारियां भरकर आप आवेदन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन स्टेटस ऐसे करें ट्रैक

अप्लाई करने के बाद आप जरूर आवेदन संख्या नंबर नोट कर लें. इसके माध्यम से आवेदन का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं. आवेदन सत्यापन के बाद अगर आप योजना के लिए स्वीकृत हो जाते हैं, जिसके बाद आपके खाते में राशि दो किस्तों में भेज दी जाएगी.

फायदे का सौदा साबित होगी पपीते की खेती

बता दें कि पपीते की खेती आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है. इसकी मांग बाजार में काफी अधिक रहती है. ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के रोगियों को भी पपीता खाने की सलाह दी जाती है.इसमें विटामिन ए, प्रोटीन, विटामिन बी-2, वसा, विटामिन सी, कार्बोहाइड्रेट, निकोटिनिक एसिड, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, फास्फोरस पाया जाता है, जो सेहत के लिए लाभदायक साबित होता है. ऐसी स्थिति में हमेशा डिमांड के चलते आप पपीते की खेती से अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं.