धूप और उमस भरी गर्मी! जानते हैं नोएडा-लखनऊ में कैसे रहेगा इस हफ्ते मौसम
उत्तर प्रदेश में आज कुछ जिलों में बारिश की हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है. वहीं कुछ जिलों तेज धूप और मौसम साफ बना रहेगा. जानते हैं नोएडा, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर के मौसम का हाल क्या रहने वाला है.
उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से धूप निकलने की वजह से एक बार फिर से उमस और गर्मी बढ़ गई. लेकिन कुछ जिलों आज गर्मी से राहत मिलने सकती है. मौसम विभाग की तरफ से आज यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने गोरखपुर में आज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. यहां पर आसमान में बादलों का साया देखने को मिल सकता है. हालांकि, तेज बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. इस हफ्ते 15 और 16 सितंबर को यहां पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई गई है.
लखनऊ का मौसम
राजधानी लखनऊ के लोगों को आज तेज धूप और गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 16 सितंबर तक यहां पर तेज धूप निकलने की संभावना जताई गई है. आज यहां का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. 14 सितंबर तक धूप और गर्मी वाला मौसम बना रह सकता है, 15 और 16 सितंबर को हल्की राहत मिल सकती है.
प्रयागराज का मौसम
प्रयागराज के लोगों को आज गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है. मौसम विभाग की तरफ से यहां बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. 12 और 13 सितंबर को आसमान में बादलों का साया देखने को मिल सकता है, लेकिन बीच-बीच में धूप भी निकलने की संभावना है. आज यहां का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. फिर, 14 सितंबर को यहां पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. 15 और 16 सितंबर को तेज बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है.
नोएडा का मौसम
नोएडा में आज मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग की तरफ से यहां पर बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है. आज अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस होने के आसार हैं. 16 सितंबर तक ऐसा ही मौसम फिलहाल बना रहने की संभावना है.
कहां पर हो सकती है बारिश?
बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और कुशीनगर, पीलीभीत, मिर्जापुर में आज बारिश होने के आसार हैं. इसके साथ ही श्रावस्ती, बलिया, देवरिया, सोनभद्र, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और ललितपुर में भी हल्की-फुल्की बारिश होने की संभावना है.