भोजपुरी के पॉवर स्टार पवन सिंह पर धोखाधड़ी के आरोप, बनारस में FIR; जानें क्या है मामला

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह पर बनारस में 1.57 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा है. इस संबंध में बनारस के एक होटल कारोबारी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि पवन सिंह और उनकी टीम ने झांसे में लेकर कारोबारी से फिल्म में निवेश कराया और बाद में पैसे लौटाने के बजाय उन्हें जान से मारने की धमकी दी.

पवन सिंह पर वाराणसी में दर्ज होगा केस

भोजपुरी के पॉवर स्टार कहे जाने वाले कलाकार पवन सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. अब उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के बनारस में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा बनारस के एक होटल कारोबारी ने दर्ज कराया है. आरोप है कि पवन सिंह और उनकी टीम के लोगों ने मोटे मुनाफे का झांसा देकर एक भोजपुरी फिल्म में निवेश कराया था. बाद में इन लोगों ने मुनाफा तो दिया नहीं, मूल रकम भी गटक गए और तगादा करने पर जान से मारने की धमकी दी. कारोबारी ने बताया कि यह मामला 1.57 करोड़ की ठगी का है.

बनारस के नाटी इमली में रहने वाले होटल कारोबारी विशाल सिंह इस संबंध में कोर्ट में शिकायत दी थी. वहीं कोर्ट के आदेश पर बनारस पुलिस ने मंगलवार को पवन सिंह के अलावा प्रेमशंकर राय, उसकी पत्नी सीमा राय और निर्देशक अरविंद चौबे के खिलाफ बीएनएस की धारा 420, 406, 467, 468 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मुकदमे में पवन सिंह और उनके साथियों पर आरोप है कि इन लोगों ने भोजपुरी फिल्म में निवेश कराया और काम पूरा होने के बाद निवेशक को डराने धमकाने की कोशिश की.

कारोबारी विशाल सिंह के मुताबिक उन्होंने मुंबई में पढ़ाई की है. इस पढ़ाई के दौरान ही पवन सिंह के साथी प्रेमशंकर राय और उसकी पत्नी सीमा उसके संपर्क में आए थे. वहीं अब इन्हीं दोनों ने उनकी मुलाकात पवन सिंह से कराई. विशाल सिंह ने कोर्ट में दिए अपने शिकायत में बताया कि पिछले दिनों ये आरोपी उनके पास आए और उन्हें भोजपुरी फिल्म में निवेश का झांसा दिया. बताया कि फिल्म थिएटर में आने के बाद मोटा मुनाफा होगा. इसके अलावा उन्हें सब्सिडी की राशि भी मिलेगी.

इस प्रकार आरोपियों ने उनसे 1.57 करोड़ रुपये निवेश करा लिए. इसमें 32.60 लाख रुपये तो उन्होंने आरोपियों के खाते में जमा किए थे. वहीं बाकी की रकम उन्होंने फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन इवेंट के नाम पर खर्च की थी. आरोप है कि फिल्म बनने के बाद भी आरोपियों ने उनके पैसे नहीं लौटाए. इस संबंध में उन्होंने पवन सिंह से बात की तो वह सीधे धमकी पर उतर आए और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित कारोबारी के मुताबिक उन्होंने उसी समय पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मजबूरी में उन्हें अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अब अदालत के ही आदेश पर वाराण्सी कैंट थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.