IIT BHU कैंपस प्लेसमेंट 2025: पहले दिन ही 489 छात्रों को ऑफर, 17 को 1 करोड़ से ज्यादा का पैकेज

IIT BHU कैंपस प्लेसमेंट 2025 में छात्रों को छप्पर फाड़कर ऑफर मिले हैं. पहले दिन ही 125 कंपनियों ने 489 छात्रों को प्लेसमेंट दिया है. इसमें 17 छात्रों ने 1 करोड़ से ऊपर का सालाना पैकेज हासिल किया.  इस साल के प्लेसमेंट सत्र में कुल 1,701 छात्र शामिल हैं. देर रात से हॉस्टल में कंपनियों के जॉब इंटरव्यू शुरू हैं.

IIT BHU कैंपस प्लेसमेंट 2025 Image Credit:

वाराणसी: IIT BHU में शैक्षणिक सत्र 2025–26 के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का विधिवत शुभारंभ हो चुका है. रविवार आधी रात 12 बजे से कैंपस प्लेसमेंट शुरू है. सतीश धवन हॉस्टल में अलग-अलग कंपनियों के जॉब इंटरव्यू शुरू है. इस बार 1700 से ज्यादा छात्र और छात्राएं प्लेसमेंट सत्र में शामिल है. पहले दिन ही 125 कंपनियों ने 489 छात्रों को प्लेसमेंट दिया है.

प्लेसमेंट ड्राइव के पहले चरण का आयोजन 1 दिसंबर से 10 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा. IIT BHU के डायरेक्टर प्रोफेसर अमित पात्रा ने बताया कि पहले दिन 1.67 करोड़ सालाना के सर्वाधिक पैकेज के साथ 6 छात्रों को 1.5 करोड़ रुपये से ऊपर का पैकेज मिला है. जबकि 11 छात्रों को एक करोड़ से ऊपर का पैकेज मिल चुका है.

हाईएस्ट पैकेज 1.67 करोड़ और न्यूनतम 47.19 लाख

एक से दस दिसंबर के बीच चलने वाले प्लेसमेंट के पहले चरण में करीब 330 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियां बीटेक और एमटेक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का इंटरव्यू लेंगी. हिस्सा लेने वालीं ये कंपनियां कोर इंजीनियरिंग, सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स और कंसल्टिंग सहित कई क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करती हैं. पहले दिन दो स्लॉट में इंटरव्यू लिए गए.

इस साल के प्लेसमेंट सत्र में कुल 1,701 छात्र शामिल हैं, जिनमें 1,100 बीटेक छात्र, 550 एमटेक एवं आईडीडी छात्र और 40 पीएचडी छात्र सम्मिलित हैं. पहले दिन पीपीओ में हाईएस्ट पैकेज 1.67 करोड़ और न्यूनतम 47.19 लाख रहा. अधिकारी यह मान रहे हैं कि अबकी पिछले साल का अधिकतम पैकेज का रिकॉर्ड टूटेगा जो रिकॉर्ड 2.20 करोड़ का था.

IIT BHU के डायरेक्टर ने छात्रों को किया प्रेरित

रविवार को संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अमित पात्रा ने सतीश धवन हॉस्टल में प्लेसमेंट तैयारियों का जायजा लिया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए उन्हें आत्मविश्वास एवं पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया. साथ ही उद्योग-सहयोगी भागीदारों का भी आभार व्यक्त किया.

प्रोफेसर अमित पात्रा ने साथ ही, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की सराहना की, जिसने प्रतिभा और अवसर के बीच एक मजबूत सेतु का निर्माण किया है. उन्होंने कहा, ‘संस्थान को पूर्ण विश्वास है कि यह प्लेसमेंट ड्राइव अत्यंत सफल एवं प्रभावशाली सिद्ध होगी और आईआईटी (बीएचयू) की शैक्षणिक उत्कृष्टता तथा उद्योग-विश्वास की परंपरा को और सुदृढ़ करेगी.’