Varanasi Police पर जमकर बरसे काशी के वकील, लगाया लापरवाही का आरोप
वाराणसी में कोडीन युक्त कफ सिरप के बड़े रैकेट में तीसरी गिरफ्तारी हो गई. STF ने बर्खास्त सिपाही आलोक सिंह को लखनऊ से अरेस्ट किया. आलोक पर सिरप तस्करी में संरक्षण देने का आरोप है. इस मामले में काशी के वकीलों ने वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पर हमला कर दिया. वकीलों ने कहा कि 40 पर मुकदमा हुआ लेकिन एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई. वकीलों ने प्रदर्शन किया, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर भगा दिया. वकीलों ने कहा कि STF कार्रवाई कर रही, लेकिन लोकल पुलिस चुप है.




