वाराणसी में अब और तेजी से होगा दालमंडी चौड़ीकरण का काम, क्योंकि गिराए जाने हैं 186 मकान

वाराणसी की दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण के लिए बुलडोजर एक्शन फिर तेज हो गया. पहली बार नई सड़क की तरफ से कार्रवाई हुई, जहां अहमद खान के मकान सी 1/24(1-2) पर प्रशासन का हथौड़ा चला. यह मकान 2 महीने पहले ही अवैध घोषित किया गया था. पैरामिलिट्री फोर्स, PAC और यूपी पुलिस की भारी मौजूदगी में ध्वस्तीकरण किया गया. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर से जुड़ी सड़क को 17 मीटर चौड़ा करने का लक्ष्य है. प्रभावित दुकानदारों व मकान मालिकों में रोष है और मुआवजे की मांग की जा रही है.