नोएडा में झमाझम बारिश, मेरठ में ऑरेंज अलर्ट, वीकेंड के बाद आज कहां जमकर बरसेंगे बदरा?
आज सितंबर महीने का पहला दिन है. आज उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का तेज अलर्ट जारी किया गया है. वीकेंड के बाद आज दफ्तर जाने वाले लोगों को दिन में बारिश और ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. इस बार सितंबर महीने में औसत से ज्यादा बारिश देखने को मिल सकती है. ये बारिश 109 प्रतिशत से ज्यादा होने का अनुमान लगाया गया है.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज मौसम का बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की तरफ से आज यूपी के वाराणसी, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में सुबह-सुबह घर से निकलने से पहले रेनकोट, छाता जैसी चीजें बाहर निकलें और हो सके तो लंबी यात्राओं को टालें क्योंकि मौसम विभाग की तरफ से पूरे दिन बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देश के पहाड़ी इलाकों में मौसम में बदलाव और बारिश का असर मैदानी क्षेत्रों में भी देखने को मिल रहा है.
नोएडा में झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में आज पूरे दिन तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से ही काले और घने बादलों का साया देखने को मिला रहा है. मौसम सुहावना बना हुआ है. हल्की और ठंडी हवाओं की वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है.

नोएडा में आज के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज यहां का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस है. वहीं मंगलवार यानी 2 सिंतबर से आने वाले पूरे हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं जताई गई है. आने वाले दिनों में यहां उमस में धीरे-धीरे बढ़त देखने को मिल सकती है.
मेरठ में जमकर बरसेंगे बदरा
मेरठ में आज बदरा जमकर बरसेंगे. मौसम विभाग की तरफ से यहां पर बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आज यहां का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. वहीं 2 सिंतबर को भी यहां पर बारिश का येलो अलर्ट है. यानी इन दो दिनों बारिश की वजह से ट्रैफिक और जलजमाव देखने को मिल सकता है.
प्रयागराज में भी बारिश का अलर्ट
प्रयागराज के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग की तरफ से यहां पर भी बारिश अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस देखने को मिल सकता है. यानी यहां पर बारिश के बाद भी उमस का असर कुछ खास कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. आने वाले दिनों में यहां बारिश की फिर से कोई संभावना नहीं जताई गई है.