UP के इन जिलों में पड़ेगी भयंकर ठंड, IMD ने जारी किया कोल्ड डे अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के तकरीबन 12 शहरों में कोल्ड डे की चेतावनी दी है. इसके अलावा 35 जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान प्रदेश भर के अधिकांश जिलों न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में गिरावट आएगी.

यूपी में भयंकर कोहरा Image Credit:

उत्तर प्रदेश में इन दिनों भयंकर ठंड पड़ रही है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली और पछूआ हवाओं ने ठंडक में इजाफा कर दिया है. कई जिलों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के तकरीबन 35 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा 12 शहरों में कोल्ड डे होने की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में कमी आने के बाद गलन बढ़ेगी. अब बिल्कुल ऐसा ही हो रहा. प्रदेश के कई जिलों में तापमान गिरकर 5 से 8 डिग्री के बीच पहुंच गया है. मौसम विभाग ने जो चेतावनी जाहिर की उसके मुताबिक आने वाले दिनों में टेंपरेचर में कुछ डिग्री तक और गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट

मौसम विभाग ने प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर जैसे जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. इन जिलों के लोगों को ठंड से खास सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है.

इन जिलों में घने कोहरे का रेड अलर्ट

कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अंबेडकर नगर, आगरा, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर जैसे इलाकों में आज घने कोहरे का रेड अलर्ट है.

कहां कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटे के दौरान बुलंदशहर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां सबसे कम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. फिर लखीमपुर खेरी में 8, बाराबंकी में 8.5, अयोध्या में 9 और गोरखपुर में 9.2 न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो झांसी में सबसे ज्यादा टेंपरेचर 27.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर आगरा 25.4, हमीरपुर 25.2, प्रयागराज 24.6 और लखीमपुर में 24.2 अधिकतम तापमान पाया गया.