UP में सूखी ठंड का खतरा, 4 डिग्री तक गिर सकता है तापमान, जानें IMD का लेटेस्ट अलर्ट
उत्तर प्रदेश आने वाले दिनों में सूखी ठंड की चपेट में आएगा. इससे कोहरा कम होगा. लेकिन गलन में भारी इजाफा हो सकता है. इस दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है. हालांकि, दोपहर के वक्त अच्छी धूप खिली रह सकती है.
दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है. इस वक्त प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि, पिछले 2 दिन से जारी कोहरे के कहर से प्रदेशवासियों को राहत जरूर मिली है. इस बीच प्रदेश में फिर से पछुआ हवा चलना शुरू हो गया है, जिसके चलते तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों जैसे-जैसे पछुआ हवा की रफ्तार में इजाफा होगा वैसे तापमान में कमी आएगी और मौसम में गलन बढ़ेगा.
बता दें पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई जिले भीषण कोहरे की चपेट में थे. नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर जैसे शहरों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम दर्ज की गई. कम दृश्यता के चलते कई सारी सड़क दुर्घटनाएं भी रिकॉर्ड की गईं.
सूखे ठंड की चपेट में आएगा यूपी
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश आने वाले दिनों में सूखी ठंड की चपेट में आएगा. इससे कोहरा कम होगा. साथ ही लेकिन दोपहर की तेज धूप और बहती हवा से स्किन रुखी हो जाएगी. साथ ही गलन में भी भारी इजाफा होगा. इस दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.
इटावा रहा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ठंडा जिला इटावा रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर कानपुर नगर में 7.2, मुजफ्फरनगर में 7.4, प्रयागराज और बाराबंकी में 8 डिग्री मिनिमम टेंपरेचर पाया गया. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो बहराइच सबसे गर्म जिला रहा. यहां अधिकतम तापमान 27.4, फिर आजमगढ़ 26, गोरखपुर 25.9, फुरसतगंज 25.7 और अयोध्या 25.5 मैक्सिमम टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.
इस मौसम में सतर्क रहने की जरूरत
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गलन बढ़ने की संभावना के चलते विशेष तौर पर सतर्क रहने की जरूरत है. तापमान में तेजी से आ रहे बदलाव के चलते बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतनें की जरूरत है. थोड़ी सी भी लापरवाही लोगों को गंभीर रूप से बीमार कर सकती हैं. ऐसी स्थिति में सुबह और शाम के वक्त बाहर निकलने से बचें और गर्म कपड़े जरूर पहने.