मथुरा, बस्ती के बाद अब उन्नाव में भी भीषण हादसा, डिवाइडर से टकरा कर पलटी फॉर्च्यूनर, 4 की दर्दनाक मौत
मथुरा, बस्ती के बाद अब उन्नाव में भी भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है. यहां एक फॉर्च्यूनर कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल, हादसे की वजह कार का टायर फटना बताया जा रहा है.
मथुरा, बस्ती के बाद अब उन्नाव के बांगरमऊ में भी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां एक सड़क हादसे में फॉर्च्यूनर सवार 4 लोगों की की मौत हो गई. शुरुआती जांच में जो बात सामने आई है उसके मुताबिक फॉर्च्यूनर की स्पीड 100 किमी प्रति घंटे थी. इस दौरान उसका टायर फट गया, जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई.
हादसे में बोनट तक पिचक गई कार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबर्दस्त थी की फॉर्च्यूनर का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी छत उड़ गई. इस दौरान कार पिचक बोनट तक पिचक गई. हादसा इतना भीषण था की एक मृतक का चेहरा दो टुकड़ों में हो गया. वहीं ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे मृतक गर्दन टूट गई.
गाजियाबाद के रहने वाले हैं मृतक
हादसे के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई. फिलहाल, मृतकों के शव को गाड़ी से निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया गया. 4 मृतकों में से तीन की पहचान अशोक अग्रवाल, अभिनव अग्रवाल, आकाश के रूप में हुई है. वहीं, एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मरने वाले सभी शख्स गाजियाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली एक्सप्रेस पर भीषण हादसा, धूं-धूं कर जलीं 7 बसें और तीन कार, 4 की मौत, 25 घायल
यातायात व्यवस्था किया गया बहाल
प्रारंभिक जांच में अब तक हादसे की वजह टायर फटना ही बताया जा रहा है. फिलहाल. पुलिस की तरफ से घटना के अन्य कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर यातायात प्रभावित हो गया था. पुलिस ने सड़क पर पड़े मलबे को क्रेन की मदद हटाकर एक्सप्रेस-वे को आंशिक रूप बहाल कर दिया है.
यह भी पढ़ें: बस्ती में भीषण सड़क हादसा, अमजेर जा रही बस से ट्रक टकराई, 4 की मौके पर ही मौत
कोहरे के कहर के चलते दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी
ठंड और कोहरे की शुरुआत होते ही हादसे में बढ़ोतरी हो गई है. कोहरे के भारी कहर के चलते इस वक्त सुबह और रात के दौरान कहीं निकलने से बचना चाहिए. अगर बहुत जरूरी परिस्थितियों में कहीं जाना भी पड़ रहा है तो गाड़ी की स्पीड अपने कंट्रोल में रखें. तेज ड्राइविंग करने की बिल्कुल भी कोशिश ना करें.
(उन्नाव से मनीष सिंह की रिपोर्ट)
.
