ठंड से बेहाल यूपी वाले, इस जिले में 2.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया पारा, जानें इस भयंकर सर्दी से कब मिलेगी राहत
यूपी में 15 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. ठंड से राहत भी मिल सकती है. लेकिन उससे पहले ठंडक ने यूपी वालों का हाल बेहाल कर दिया है. मुजफ्फरनगर में पारा गिरकर 2.1 डिग्री तक पहुंच गया.
यूपी में ठंडक कम होते नहीं दिख रहा है. दिन में अच्छी-खासी धूप निकलने के बावजूद गलन में इजाफा हुआ है. मुजफ्फरनगर में तो न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग की मानें तो तेज हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में कमी आ रही है. फिलहाल, प्रदेश के कई जिलों में अब भी शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.
इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बिजनौर, बागपत, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकुट और प्रयागराज जैसे जिलों में घना कोहरा नजर आ सकता है. इन जिलों में दृश्यता 50 से 200 मीटर तक दर्ज की जा सकेगी.
यूपी में इस तारीख से ठंडक में आएगी कमी
आईएमडी की बात मानें तो 15 जनवरी से प्रदेश में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके चलते मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. इसके चलते 18 जनवरी तक प्रदेश में बारिश होने के भी आसार हैं. बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी इजाफा होगा,जिससे ठंडक से राहत मिलेगी. हालांकि, सुबह के समय अधिकांश जिलों में घना कोहरा देखा जा सकेगा. विजिबिलिटी कम होती नजर आ सकती है. लेकिन गलन से शायद छुटकारा मिल सकता है.
मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला
पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे कम तापमान मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री दर्ज किया गया. फिर मेरठ में 2.9, बरेली में 3, कानपुर नगर में 4 और हरदोई में 4.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं, अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो वाराणसी में 23.8, हमीरपुर में 23.2, अयोध्या में 23, प्रयागराज और कानपुर में 22.8 डिग्री सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.