यूपी में 3 डिग्री तक पहुंचा तापमान, गोरखपुर,वाराणसी और लखनऊ में घने कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के तकरीबन 15 शहरों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के कई जिलों में भयंकर कोहरे का अलर्ट है.
यूपी में ठंड का कहर अब भी जारी है. जनवरी की शुरुआत से ही तापमान में लगातार कमी देखी जा रही है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान यूपी के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाने की आशंका जताई है. इस दौरान विजिबिलिटी पर भी खासा असर पड़ेगा. कई जिलों में दृश्यता शून्य भी रिकॉर्ड की जा सकती है.
मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट है.
15 शहरों में तापमान 8 डिग्री से नीचे
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के तकरीबन 15 शहरों में न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस के नीचे रिकॉर्ड किया गया है. कानपुर में सबसे कम 3.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं, लखनऊ में इस सीजन का सबसे सर्द दिन 04 जनवरी को रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 06 डिग्री दर्ज किया गया.
मौसम की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तापमान में भारी गिरावट
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी ठंड इसी तरह अपने शबाब पर रहेगी. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम दोनों तापमान में और कमी देखी जा सकती है. सबसे कम तापमान कानपुर में 3.2 डिग्री दर्ज की गई. फिर, कानपुर 3.8, बाराबंकी में 4.5, शाहजहांपुर में 4.6 और हरदोई में 5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.
पश्चिमी विक्षोभ के बाद ही ठंड से राहत
वहीं, अधिकतम तापमान की अगर बात करें तो वाराणसी, कानपुर और ओरई में 17.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. फिर, झांसी में 17.3 और बस्ती में 17 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक अभी एक और पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में आने वाला है. इसके बाद ही ठंड से ही राहत मिल सकेगी.