SP गोयल बने UP के नए मुख्य सचिव, CM योगी के सबसे करीबी अफसरों में हैं शुमार

1989 बैच के आईएएस अधिकारी, शशि प्रकाश गोयल उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव नियुक्त हुए हैं. गोयल पिछले 8 सालों से मुख्यमंत्री कार्यालय में सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने अपर मुख्य सचिव के तौर पर भी काम किया है. लखनऊ के रहने वाले एसपी गोयल का जन्म 1967 में हुआ था.

नए मुख्य सचिव एसपी गोयल को कार्यभार सौंपते मनोज कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश सरकार ने 1989 बैच के आईएएस अधिकारी शशि प्रकाश गोयल को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री आवास पर हुई लंबी बैठक में नए मुख्य सचिव के लिए एसपी गोयल के नाम पर मुहर लगी है. एसपी गोयल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सबसे करीबी अधिकारियों में से एक हैं. वह पिछले पांच सालों से अपर मुख्य सचिव का कार्यभार संभाल रहे हैं.

एसपी गोयल इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव भी रह चुके हैं. उन्होंने आज से ही नए मुख्य सचिव का जिम्मा संभाल लिया है. मौजूदा मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई को आज शाथ 5 बजे तक ही था. मनोज कुमार सिंह ने रिटार्यमेंट से पहले एसपी गोयल को कार्यभार सौंप दिया है. योगी सरकार ने उनके व्यापक अनुभव और प्रशासनिक कौशल को देखते हुए यह बड़ा जिम्मा सौंपा है.

प्रमुख सचिव को मिला अतिरिक्त प्रभार

यूपी सरकार ने दो हफ्ते पहले मनोज कुमार सिंह का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर केंद्र से सिफारिश की थी. उधर से कोई संकेत नहीं मिलने पर नए मुख्य सचिव पर चर्चा की गई. मुख्य सचिव के रेस में एसपी गोयल के अलावा दीपक कुमार का नाम भी आगे चल रहा था. हालांकि, आखिर में एसपी गोयल के नाम पर भी सहमति बनी. वहीं, प्रमुख सचिव संजय प्रसाद को नागरिक उड्डयन का अतिरिक्त प्रभार मिला है.

कौन हैं नए मुख्य सचिव एसपी गोयल?

एसपी गोयल मूल रूप से लखनऊ के रहने वाले हैं. उनका जन्म 20 जनवरी 1967 में हुआ था. उन्होंने बीएससी (ऑनर्स), एमसीए, ईएमआईबी (आईआईएफटी) किया है. वह साल 1989 बैच के आईएएस आफिसर हैं. उनकी पहली पोस्टिंग इटावा सहायक मजिस्ट्रेट के रुप में साल 1990 में हुई थी. इसके बाद वह कई अहम पद पर रहे और साल 1996 में देवरिया के डीएम बने थे.

एसपी गोयल को इसके बाद मथुरा (1998), इटावा (2000), प्रयागराज (2022) और 2024 में अलीगढ़ का जिलाधिकारी नियुक्त किया गय़ा था. वह पहली बार साल 2014 में यूपी के प्रमुख सचिव बने थे. इसी साल अंत में उन्हें भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव बनाया था. इसके बाद वह साल 2017 में वापस यूपी आए और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का प्रमुख सचिव बनाया गया.

2020 को मिला अपर मुख्य सचिव का जिम्मा

एसपी गोयल सीएम योगी के पहले कार्यकाल में लगभग तीन साल प्रमुख सचिव रहे. इसके बाद 18 जुन 2020 को उन्हें मुख्यमंत्री का अपर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. तब से लेकर आज तक करीब पांच से वह इस पद पर काबिज थे. वहीं, अब उन्हें यूपी के नए मुख्य सचिव का जिम्मा मिला है. इसके साथ ही अवस्थापना और औधौगिक विकास आयुक्त, समन्वय विभाग, यूपीडी का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.