अवैध संबंध में बाधा बना पति, पत्नी ने उठाया ये खौफनाक कदम; अलीगढ़ में दिल दहलाने वाली वारदात
अलीगढ़ में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की क्रूर हत्या कर दी. हत्यारन पत्नी का कहना है कि उसका पति अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था. परेशान होकर उसके प्रेमी दानिश ने उसके पति युसुफ का पेट चीर दिया और शव को एसिड से जलाकर पहचान छिपाने की कोशिश की. पुलिस ने शव की पहचान कर आरोपी प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है.

पिछले दिनों मेरठ में सौरभ-मुस्कान केस तो इंदौर में राजा-सोनम केस सुर्खियों में थे. इन दोनों मामलों में पत्नियों ने अवैध संबंध में बाधा बनने पर अपने पतियों की हत्या कराई थी. इन दोनों घटनाओं से पूरा देश हिल गया था. इनसे भी खौफनाक वारदात अब अलीगढ़ में हुई है. यहां एक महिला ने अवैध संबंध में बाधा बनने पर ना केवल अपने पति का पेट फाड़ दिया है, बल्कि पहचान छिपाने के लिए पति के शव को तेजाब डालकर बुरी तरह से जला दिया है. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने शव की पहचान कराई है. वहीं अब परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है.
अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक कासगंज में ढोलना थाना क्षेत्र एक शव मिलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराई. पता चला कि यह युवक मूल रूप से अलीगढ़ के छर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला युसुफ है और 5 दिन से लापता था. पुलिस की सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे. इनसे पूछताछ में पता चला कि यह वारदात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद मृतक की पत्नी तबस्सुम ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अंजाम दिया है.
चाकू से फाड़ दिया पति का पेट
परिजनों ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने थोड़ी सी सख्ती की तो उसने वारदात कबूल लिया. बताया कि उसके अवैध संबंधों में उसका पति बाधा बन रहा था. ऐसे में उसने अपने प्रेमी दानिश के साथ मिलकर अपने पति का पेट फाड़ दिया. चूंकि डर था कि शव की पहचान होने पर वह पकड़े जा सकते हैं, इसलिए एसिड डालकर बुरी तरह जला दिया था. हत्यारन पत्नी के जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया है.
बीते मंगलवार से ही लापता था युसुफ
वहीं अब पुलिस ने उसके प्रेमी की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया है. यह पूरा मामला छर्रा क्षेत्र के गांव धनसारी का है. मृतक की पहचान 29 वर्षीय युवक युसूफ खान के रूप में हुई है. बीते मंगलवार की सुबह वह रोज की तरह टिफिन लेकर मंडी में मजदूरी करने निकला था. जब शाम तक वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. जब कहीं कोई खबर नहीं मिली तो पिता भूरे खां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस अभी तलाश कर रही रही थी कि कासगंज पुलिस ने शव मिलने की जानकारी दी.



