बुजुर्ग की शर्मनाक करतूत, छोटे भाई की बेटी से की छेड़खानी; जबरदस्ती कमरे में ले गया फिर…

अमेठी में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग दादा पर अपनी ही भतीजी से लगातार छेड़खानी का आरोप है. पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई, इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़िता आरोपी के छोटे भाई की बेटी है.

दादा ने अपनी भतीजी से की छेड़खानी

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक बुजुर्ग पर अपने ही छोटे भाई की बेटी के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा है. वह आए दिन अपनी भतीजी से छेड़खानी करता था. पीड़िता ने हिम्मत करके आपबीती घर वालों को बताई. जिसके बाद केस दर्ज हुआ है.

यह मामला अमेठी कोतवाली के एक गांव का है. यहां के रहने वाले एक बुजुर्ग शंकर यादव पर आरोप लगा है. पीड़िता ने रो रोकर बताया कि उसे कई महीनों से परेशान किया जा रहा था. इस दौरान उसके प्राइवेट पार्ट पर हाथ भी लगाया गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

पीड़िता को गलत जगह टच भी किया गया

बुजुर्ग शंकर यादव अपने ही सगे छोटे भाई बेटी को हवस का शिकार बनाना चाहता था. छेड़खानी की हद तो तब हो गई जब एक दिन उसे जबरजस्ती पकड़ कर कमरे में ले जाया गया. इस दौरान पीड़िता को गलत जगह टच भी किया. इसके बाद किसी वह वहां भागी और सारी करतूत अपने घर वालों को बताई.

पीड़िता ने रो-रोकर घर वालों को बुजुर्ग की सारी करतूत बताई, जिसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ थाने पहुंच कर शिकायत की. पीड़िता और उसकी मां ने बताया कि बुजुर्ग हमारे दादा लगाते हैं. वह कई दिन से छेड़खानी करता था, लेकिन बेटी घर की वजह से नहीं बताती थी. बुजुर्ग की हरकत का वीडियो भी है.

गांव की महिलाओं से भी करता है छेड़खानी

पीड़िता की मां ने बताया कि बुजुर्ग का गलत तरीके का वीडियो भी है. जब ये गांव की महिलाओं को देखते हैं तो इस तरह की हरकत करते हैं. उनका आरोप है कि तीन दिन से थाने का चक्कर लगा रहे है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. वहीं, अमेठी सर्किल सीओ मनोज मिश्रा ने बताया कि जांच की जा रही है. जो भी सामने आएगा कार्रवाई की जाएगी.