पहले पिलाया नाले का गंदा पानी, फिर की तांत्रिक क्रिया, अंधविश्वास में ऐसे चली गई महिला की जान

यूपी के आजमगढ़ में तंत्र-मंत्र से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बच्चे की चाहत में एक महिला तांत्रिक के चक्कर आ गई. आरोप है तंत्र- मंत्र के चलते पहले उसे नाले का गंदा पानी पिलाया गया और फिर गला दबाकर उसकी जान ले ली गई. आखिर इसके पीछे की पूरी कहानी है क्या ? आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

यूपी के आजमगढ़ से अंधविश्वास का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां के कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में एक महिला की मौत महज इसलिए हो गई क्योंकि वो एक तांत्रिक पर भरोसा कर बैठी. शादी के कई साल गुजर जाने के बाद भी बच्चा न होने से वो बेहद परेशान थी और इसी वजह से वो तंत्र-मंत्र के चक्कर में आ गई. अब इस मामले में तांत्रिक और उसके सहयोगियों की तलाश की जा रही है.

पड़ोसियों ने बताई पूरी कहानी

जान गंवाने वाली महिला पहलवानपुर गांव की रहने वाली थी. पड़ोसियों के मुताबिक शादी के कई वर्षों बाद भी उसे संतान नहीं हो रही थी. इसी बात को लेकर वो परेशान रहती थी. इसी बीच उसने गांव के ही रहने वाले एक कथित तांत्रिक चंदू से संपर्क किया. चंदू ने उसे भरोसा दिलाया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए उसकी समस्या का समाधान कर देगा. उसने कहा कि वो महिला पर तंत्र विद्या करके उसे मां बना देगा. इसके बदले उसने 1 लाख रुपये की मांग भी की थी.

तांत्रिक ने की ये हरकत

तांत्रिक क्रिया के दौरान चंदू और उसके साथियों ने पहले महिला को जबरन नाले का गंदा पानी पिलाया. इसके बाद तांत्रिक ने उसका गला दबा दिया. इससे महिला की तबियत बिगड़ गई. आनन- फानन में उसे अस्पताल लाया गया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने देखते ही उसे मुर्दा करार दे दिया.

तांत्रिक हुआ फरार

इधर मौत की खबर फैलते ही अफरातफरी मच गई. उधर, घटना के बाद आरोपी तांत्रिक और उसके साथी मौका देख के फरार हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सिटी, एसपी सिटी समेत कंधरापुर थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक मृतका के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है. फिलहाल फरार तांत्रिक और उसके साथियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है.

Latest Stories