छैनी-हथौड़ी से काटकर पत्नी की हत्या, फिर थाने में किया सरेंडर; क्यों हैवान बना पति?
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक पति ने संपत्ति विवाद के चलते अपनी पत्नी की छैनी-हथौड़ी से हत्या कर दी. आरोपी रमन पाल ने खुद थाने में सरेंडर कर वारदात की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने मौके से शव बरामद किया और जांच शुरू कर दी है. यह दिल दहला देने वाली घटना खेकड़ा इलाके की है, जहां पति-पत्नी के बीच मकान के मालिकाना हक को लेकर झगड़ा हुआ था.
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक शख्स ने छैनी-हथौड़ी से काटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी वहीं छैनी-हथौड़ी लेकर खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हतया कर दी है. यह सुनते ही पुलिस वाले भी हैरान रह गए. तुरंत आरोपी को गाड़ी में बैठाया और उसके घर जाकर शव को बरामद किया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने प्रापर्टी की वजह से इस वारदात को अंजाम दिया है.
मामला बागपत के खेकड़ा बुधवार की सुबह करीब आठ बजे का है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पति की पहचान मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले प्रापर्टी डीलर रमन पाल के रूप में हुई है. वह काफी समय से खेकड़ा के पास जलालाबाद गांव में अपनी पत्नी संगीता (50) और बेटे-बेटी के साथ रहता था. कुछ समय पहले उसने बेटी की शादी भी कर दी. जबकि बेटा मेरठ में रहकर ट्रक चलाने लगा था. इसके बाद पत्नी संगीता भी अपने ममरे भाई राजीव के घर पर रहने लगी थी.
ममेरे भाई के नाम कर दी थी संपत्ति
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसने अपनी पत्नी के नाम से दो साल पहले रामपुर के शाह गार्डन कॉलोनी में एक मकान खरीदा था. अभी उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने यह मकान अपने ममेरे भाई राजीव के नाम कर दिया. उसने पत्नी से पूछा तो अफसोस करने के बजाय उसने कहा कि अपनी सारी संपत्ति वह राजीव के नाम करेगी. इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ और उसने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद उसने छैनी से उसकी उंगली काट दी, गले और खोपड़ी पर वार किया.
पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया
आरोपी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं फोरेंसिक टीम की मदद से मामले की छानबीन शुरू कर दी है. खेकड़ा थाना प्रभारी के मुताबिक पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो संगीता का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था. जबकि उसके हाथ की उंगली शव के पास ही अलग थलग पड़ी थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है.