3 दोस्तों के साथ घूमने गया था 14 साल का बच्चा, दूसरे दिन मिला गुप्तांग कटा शव

बाराबंकी में 14 साल का विशाल अपने तीन दोस्तों के साथ 30 नवंबर को घूमने गया था लेकिन वापस घर नहीं लौटा. ऐसे में परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं. उसके दोस्तों का भी मोबाइल बंद आ रहा था. अब किशोर का गुप्तांग कटा शव लखनऊ के इंदिरा नहर से बरामद हुआ है.

बाराबंकी में 14 साल के बच्चे का मर्डर Image Credit:

दोस्ती को लेकर ना जाने कितनी मिसालें दी जाती है. लेकिन बाराबंकी में एक ऐसी घटना हुई है जिसने दोस्ती के रिश्ते को शर्मसार कर दिया. यहां के बबुरिहा गांव का 15 वर्षीय किशोर विशाल यादव रविवार को अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने निकला था. लेकिन सोमवार को उसका शव लखनऊ के खुर्दही स्थित इंदिरा डैम के पास सड़क किनारे इतनी क्षत-विक्षत अवस्था में मिला.

किशोर का शव जिसने भी देखा उसके रोंगते खड़े हो गए. पुलिस ने शुरुआत में इस मामले को सड़क हादसा करार दिया. लेकिन परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या बताते हुए उन्हीं तीन साथियों पर जघन्य आरोप लगाए हैं जो विशाल को साथ लेकर गए थे.

3 दोस्तों के साथ गया था घूमने

मृतक के पिता प्रेम सिंह के अनुसार, हाईस्कूल में पढ़ने वाला उनका बेटा विशाल रविवार यानी 30 नवंबर को को गांव के ही अनीस, हिमांशु और चाहत यादव के साथ दो बाइकों पर लखनऊ गया था. देर रात तक जब विशाल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया. तीनों दोस्तों के मोबाइल फोन भी बंद मिलने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई.

लखनऊ के इंदिरा डैम के पास मिला शव

सोमवार यानी 1 दिसंबर को रात करीब नौ बजे जब हिमांशु के भाई सुशील ने फोन कर बताया कि विशाल का शव लखनऊ के इंदिरा डैम के पास पड़ा है, तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान विशाल के रूप में की.

परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर लगाया आरोप

मृतक की मां का आरोप है कि उनके बेटे को गांव के ही उन तीन दोस्तों ने मिलकर मार डाला है. उनके अनुसार शव पर जगह-जगह काटने के निशान थे और गुप्तांगों को भी काट दिया गया हैय परिजनों का दावा है कि हत्या के बाद शव को इंदिरा नहर के किनारे फेंक दिया गया और विशाल का मोबाइल भी लूट लिया गया.

आरोपियों से तीन साल पहले हुई थी विशाल की दोस्ती

मृतक के भाई ने बताया कि इन तीनों आरोपियों से विशाल की दोस्ती तीन साल पहले हुई थी. विशाल किसी और कॉलेज में पढ़ता था जबकि ये तीनों बाराबंकी के दूसरे कॉलेज में पढ़ते थे.भाई के अनुसार ये लोग आए दिन विशाल को जबरदस्ती बुलाकर घूमने ले जाते थे.

तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

मंगलवार शाम जब पोस्टमार्टम के बाद शव बाराबंकी पहुंचा तो आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गांव जाने वाली सड़क जाम करने की कोशिश की. सूचना पर एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, सीओ संगम कुमार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा. करीब एक घंटे की बातचीत के बाद जब लखनऊ पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली तब जाकर परिजन शांत हुए.

लखनऊ पुलिस कर रही मामले की जांच

जानकारी के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए देर शाम लखनऊ पुलिस परिजनों के पास पहुंची और तीनों आरोपी अनीस, हिमांशु और चाहत यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. बाराबंकी पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि घटना लखनऊ क्षेत्र में हुई है इसलिए विस्तृत जांच लखनऊ पुलिस की तरफ से की जा रही है. परिजनों के बयान भी लखनऊ पुलिस की तरफ से दर्ज किए जा रहे हैं.

Latest Stories

सहारनपुर SIR सर्वे: वोटर सउदी अरब में, भाइयों ने कर दिए फर्जी साइन; अब पहुंचे सलाखों के पीछे

मुरादाबाद: खेत में महिला की खोपड़ी और कटे हाथ-पैर मिलने से हड़कंप, पहचान करने में जुटी पुलिस

जालौन इंस्पेक्टर मौत मामले में लेडी कांस्टेबल गिरफ्तार, कोर्ट ने जेल भेजा; सर्विस रिवॉल्वर से चली थी गोली

इंडिगो संकट का 6वां दिन: अयोध्या एयरपोर्ट पर फंसे सैकड़ों श्रद्धालु, अधिकारी बोले- 5 में से केवल एक फ्लाइट कैंसिल

शादी के कार्ड में वायरस! सपा नेता के वाट्सऐप से फैला अश्लील कंटेंट, मुरादाबाद में मचा हड़कंप

महिला अफसर का भोपाल में यौन शोषण, नोएडा में GST के DC रहे पंकज कुमार बर्खास्त; एक्शन में क्यों लग गए 7 साल?