सहारनपुर: पतंजलि एजेंट बनकर 300 किलो किशमिश की ठगी, आरोपी गिरफ्तार; नासिक के व्यापारी को लगाया था चुना
सहारनपुर पुलिस ने व्यापारी से लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पतंजलि फूड का फर्जी एजेंट बनकर नासिक के व्यापारी को चुना लगाया था. फर्जी परचेज ऑर्डर और आईडी के इस्तेमाल से 30 कुंतल किशमिश की ठगी की थी. आरोपी के पास से किशमिश बरामद की गई.
सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र में पुलिस ने पतंजलि फूड के नाम पर की गई बड़ी ठगी का खुलासा किया है. इस मामले में एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खुद को पतंजलि कंपनी का एजेंट बताकर फर्जी परचेज ऑर्डर से नासिक के व्यापारी को चुना लगाया था. उसने 30 कुंतल किशमिश लेकर बिना पैसे दिए फरार हो गया था.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 23 अगस्त 2025 को नासिक (महाराष्ट्र) के हिरवाड़ी पंचवटी निवासी व्यापारी प्रवीण गोटीराम कुलथे ने थाना फतेहपुर में शिकायत दी थी. आरोप था कि सुहैल उर्फ हेमंत नामक व्यक्ति ने पतंजलि कंपनी का एजेंट बताते हुए उनसे संपर्क किया. फर्जी ई-मेल आईडी के माध्यम से 300 किलो किशमिश लेकर फरार हो गया.
डिलेवरी होने के बाद आरोपी ने बंद कर लिया था फोन
एसपी देहात ने बताया कि आरोपी ने फर्जी सिम और सेकेंड हैंड मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर अपनी पहचान छिपाई और 30 कुंतल किशमिश का ऑर्डर दिया. व्यापारी ने पतंजलि जैसी बड़ी कंपनी का नाम देखकर बिना जांच किए उसे किशमिश भेज दी. डिलेवरी होने के बाद आरोपी ने भुगतान नहीं किया और अपना फोन बंद कर लिया.
व्यापारी को जब लगा कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने सहारनपुर की फतेहपुर पुलिस को आरोपी के खिलाफ लिखित तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की. व्यापारी की शिकायत के बाद थाना फतेहपुर में धारा 318(4)/316(a) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद पूरे मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम बनाई गई.
2020 में भी इसी तरह पतंजलि फूड के नाम पर की ठगी
SSP सहारनपुर के निर्देश पर पूरे मामले की जांच की गई. जांच टीम ने आरोप सही पाए और आरोपी सुहैल उर्फ हेमंत को मुखबिर की सूचना पर देहरादून रोड स्थित रसूलपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से 96 किलोग्राम किशमिश, 40 हजार रुपये नकद, फर्जी पतंजलि आईडी कार्ड, मोबाइल फोन बरामद हुआ.
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बैलेनो कार भी जब्त की है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी 2020 में भी इसी तरह पतंजलि फूड के नाम पर ठगी कर चुका है, जिसके लिए उसे जेल भी हुई थी. इसके बावजूद वह दोबारा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देिया. पुलिस अब आरोपी के नेटवर्क से जुड़े लोगों की भी तलाश कर रही है.