गर्लफ्रेंड से मिलने के चक्कर में हो गई कुटाई, ऐसे मोहल्ले वालों के हत्थे चढ़ा शख्स!

यूपी के बरेली जिले के सिरौली में इन दिनों बरेली के ग्रामीण इलाकों में रात में उड़ने वाले ड्रोन की वजह से डर का माहौल बना हुआ है. सिरौली कस्बे में तो लोगों की नींद ही उड़ चुकी है. इसी डर के चलते मंगलवार की रात एक निर्दोष युवक को लोगों ने चोर समझकर बुरी तरह पीट डाला. युवक दरअसल अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, लेकिन उसकी यह मुलाकात जानलेवा साबित होते-होते बची.

दरअसल, मंगलवार देर रात करीब दो बजे सिरौली कस्बे के एक मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. एक युवक अपनी प्रेमिका के बुलावे पर उससे मिलने उसके घर पहुंचा था. मोहल्ले में इन दिनों रात में ड्रोन उड़ने की अफवाहें चल रही हैं. जिस वजह से लोग पहले से ही सतर्क थे. जैसे ही कुछ लोगों ने उस युवक को छिपते-छुपाते मोहल्ले में घूमते देखा. उन्होंने बिना कुछ पूछे उसे पकड़ लिया और शोर मचा दिया कि ड्रोन चोर पकड़ा गया.