Hardoi: थाने के अंदर ही पति ने बेवफाई का बदला लेने के लिए पत्नी का किया कत्ल

हरदोई में पुलिस हिरासत में पत्नी की हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. आरोपी पति ने मेस में खाना लेने जा रही पत्नी पर पुलिस हिरासत के दौरान गोली मार दी. घटना थाना परिसर के पास हुई, जहां महिला को थाने से निकालकर मेस ले जाया जा रहा था. पति ने अचानक तमंचा निकालकर फायरिंग की, जिसकी वजह से पत्नी की मौके पर मौत हो गई. आरोपी पति गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा.