‘मौलाना RSS का एजेंट…’, जिहाद वाले बयान पर शहाबुद्दीन रजवी को मिली धमकी; मुसलमानों को भड़काने का आरोप

जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का आरोप है कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उन्होंने बरेली थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मौलाना का कहना है कि उन्हें जिहाद और बाबर वाले बयान को लेकर टार्गेट किया जा रहा है.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना रज़वी (फाइल फोटो) Image Credit:

बरेली में आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी को जान से मारने की धमकी मिली है. मौलाना रजवी को जिहाद को नाजायज बताने और बाबर को मुसलमानों का आदर्श न मानने पर टार्गेट किया जा रहा है. मौलाना ने शहर कोतवाली में इसको लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस जांच में जुटी है.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का आरोप है कि उन्हें अलग-अलग मोबाइल नंबरों से हत्या की धमकियां मिल रही है. साथ ही व्हाट्सएप ग्रुप में फोटो एडिट कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कुछ कट्टरपंथी विचारधारा के लोग मौलाना को RSS का एजेंट बता रहे हैं. साथ ही मौलाना को RSS की हाफ पैंट और टोपी में दर्शाया जा रहा है.

मौलाना ने जिहाद को बताया था भारत में नाजायज

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने 18 दिसंबर को शहर कोतवाली में मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसमें उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रवादी और सुन्नी सूफी बरेलवी विचार धारा के प्रचारक हैं. बीते दिनों उन्होंने जिहाद और तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद बनाने के ऐलान की निंदी की थी. इसी को लेकर उन्हें धमकियां मिल रही है.

शिकायत में उन्होंने कहा कि, ‘ वह इस मामले में प्रतिक्रिया दी कि भारत में जिहाद नाजायज है, और साथ ही मुस्लिम नौजवानों को भड़काने वाला है. मस्जिद का नाम बाबर पर रखा जाएगा तो भारत में तनाव फैलेगा और सांप्रदायिकता को बढ़ावा मिलेगा, बाबर मुसलमानो का आईडीएल नहीं है.’ इसके बाद से उन्हें जान की धमकी और गन्दी गन्दी गालियां दी जा रही है.

सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो परिवार को खतरा- मौलाना

मौलाना का आरोप है कि अइम ए अहले सुन्नत व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उनके फोटो की एडिटिंग कर समाज में गलत भ्रांतियां पैदा करने की कोशिश की जा रही है. साथ ही अभद्र कमेंटस और धार्मिक भावनाएं भड़काई जा रही है. यह उनके मान सम्मान और इज्जत पर सीधा प्रहार है. जान से मारने की धमकी से उनका परिवार दहशत में है.

उन्होंने कहा कि उनका परिवार काफी भयभीत है. साथ ही आशंका जताई कि कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो परिवार के साथ कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है. शहर कोतवाली में मौलाना के आरोप पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, कानूनी कार्रवाई की जा रही है.