सास के बाल पकड़कर घसीटा, फिर फूंकनी से वारकर ले ली जान; बरेली में क्यों हैवान बनी बहू?
उत्तर प्रदेश के बरेली में घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया, जहां एक बहू ने अपनी सास को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया है. बालों से घसीटकर और फूंकनी से वार कर आरोपी बहू ने अपनी सास की जान ले ली. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बहू को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच जारी है.
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है. यहां एक बहू ने अपनी सास को पहले बाल पकड़कर घसीटा. इसके बाद भी गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो चूल्हा फूंकने वाली लोहे की फूंकनी उठाकर उसके सिर पर वार कर दिया. इस वारदात में गंभीर रूप से घायल सास को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी बहू को अरेस्ट करते हुए सास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामला बरेली में सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मिलक रोधी गांव का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाली चरन देवी का उसकी बहू के साथ आए दिन झगड़ा होता रहता था. करीब 15 दिन पहले भी इनके बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी. इसी दौरान माहौल गर्म हो गया. इनकी बहस देखते ही देखते मारपीट में बदल गई. इस दौरान बहू प्रियंका ने अपनी बूढी सास के बाल पकड़कर पहले घर में घसीटा.
इलाज के दौरान हुई मौत
इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने चूल्हा फूंकने वाली फूंकनी से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस घटना में चरन देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. उनके पति ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि सिर में गहरी चोट की वजह से चरन देवी बेहोश हो गई थी. आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार की देर रात चरन देवी की मौत हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस
चरन देवी की मौत की खबर से उनके परिवार में मातम छा गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने चरन देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान पुलिस ने आरोपी प्रियंका को भी अरेस्ट कर पूछताछ शुरू कर दी. सुभाषनगर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह के मुताबिक मृतका के पति ओमप्रकाश की तहरीर पर बहू प्रियंका के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि घरेलू विवाद में सास बहू के बीच झगड़ा हुआ था. इस दौरान बहू के के हमले में बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.