बहू से थे ससुर के अवैध संबंध, बेटा बना रोड़ा तो फावड़े से काट डाला… फिर बनाई गुलदार हमले की झूठी कहानी

बिजनौर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक कलयुगी पिता ने अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी. पिता का अपनी बहू से अवैध संबंध था, लेकिन बीच में बेटा रोड़ा बन रहा था. आरोपी पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद गुलदार हमले की झूठी कहानी भी रची थी.

कलयुगी बाप ने बहू से अवैध संबंध के लिए बेटे को मारा

बिजनौर के नांगल थाने क्षेत्र में एक युवक का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ था. पहले सभी ने गुलदार के हमले से मौत होना समझा. लेकिन हत्या कोई दूसरा नहीं बल्कि युवक का पिता निकला. पिता का अपनी बहू से अवैध संबंध था, लेकिन बेटा इसका विरोध करता था. इसी बात पर उसने अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी.

मामला नांगल थाने के तिसोतरा गांव का है. 15 नबंवर को 30 वर्षीय सौरभ तोमर का शव उसके गन्ने के खेत में मिला था. आरोपी पिता सुभाष तोमर ने बेटे को मौत के घाट उतारने के बाद गुलदार हमले की झूठी कहानी भी रची थी. उसने पोस्टमार्टम कराने से भी मना कर दिया था. पीएम रिपोर्ट में धारदार हथियार से मौत होनी की पुष्टी हुई.

शव के सिर के पीछे और गर्दन में घाव थे

हत्यारे बाप का मृतक बेटे की पत्नी से अफेयर चल रहा था. इसको लेकर 12 नबंवर को दोनों के बीच विवाद हुआ था, उसके बाद से सौरभ घर से गायब हो गया था. घरवालों ने सोचा कि नाराज हो कर कहीं रिश्तेदारी में घूमने चला गया होगा. दो दिन बाद आरोपी पिता सुभाष ने नांगल थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी.

पुलिस ने पूछताछ की तो गुलदार के हमले से झूठी कहानी रची. पीएम रिपोर्ट आयी तो उसमें गुलदार के पंजो या दांत के निशान नहीं पाये गये. बल्कि धारदार हथियार से मौत होने की बात आई. शव के सिर के पीछे और गर्दन में घाव पाये गए थे. पुलिस ने दूसरे एंगल से जांच शुरू की तो परिवारिक सदस्य पर शक हुआ.

हवस ने आंखो पर पट्टी बांध दी थी- आरोपी

पुलिस को पता चला कि आरोपी पिता का अपनी बहू से ज्यादा नजदीकी थी. जो सौरभ को पसंद नहीं था. पुलिस ने सुभाष से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा गुनाह कबूल कर लिया. उसने कहा कि शारीरिक हवस ने उसकी आंखो पर पट्टी बांध दी थी. सौरभ की पत्नी से अवैध संबंध थे जिसका सौरभ को पता चल गया था तो हमारी लड़ाई भी हुई थी.

उसने बताया कि सौरभ गन्ने के खेत में पानी चला रहा था. मैंने खेत में बुला कर तमंचे से फायर किया जिससे वह बच गया. फिर मैंने फावड़े से सिर और गर्दन पर वार उसे मार डाला. 15 नबंवर को मजदूर जब गन्ना काटने खेत में गये तो वहां उसकी लाश मिल गई, तो मैंने गुलदार के हमले से मौत की कहानी रच दी. लेकिन पीएम रिपोर्ट मे खेल पर पानी फेर दिया.

हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

सौरभ की आठ साल पहले शादी हुई थी. लेकिन उसके कोई संतान नहीं हुई थी. सौरभ की पत्नी सौरभ से ज्यादा अपने ससुर का कहना मानती थी. पुलिस ने कलयुगी बाप को अपने बेटे की हत्या के मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है. आरोपी पिता की करतूत ने पूरे गांव को शर्मसार कर दिया है.