पत्नी पर रखता था बुरी नजर, करता था गंदी बात; पति ने जिगरी यार को दे दी खौफनाक सजा

बिजनौर में एक दोस्त ने अपनी पत्नी पर नीयत खराब होने के कारण दूसरे दोस्त की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. पुलिस ने एक बस टिकट और मोबाइल की कॉल डिटेल्स के आधार पर इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट करने के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

बिजनौर में हत्यारोपी अरेस्ट Image Credit:

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने अपने ही जिगरी यार का सिर ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. एक हफ्ते के अंदर पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी दोस्त को अरेस्ट तो कर लिया, लेकिन आरोपी ने वारदात की जो वजह बताई, सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी ने बताया कि उसके दोस्त की नीयत उसकी पत्नी पर खराब हो गई थी. उसके लिए वह ना केवल गंदी बात करता था, बल्कि उससे अकेले में मिलने की डिमांड करता था. यह बात उसे पसंद नहीं थी. इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करते हुए बिजनौर के एसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि 21 दिसंबर की रात पट्रोलिंग के दौरान नजीबाबाद के जलालाबाद में हाइवे किनारे एक शव मिला था. शव के पास एक बाइक, मोबाईल फोन और जैकेट भी मिली थी. पुलिस ने शव की पहचान देहरादून के रहने वाले सुरेंद्र के रूप में कराई. पता चला कि वह अपने किसी परिचित को बिजनौर के नागंल कस्बे में बाइक पहुंचाने के लिए देहरादून से निकला था. पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

बस की पर्ची से खुला हत्या का राज

पुलिस के मुताबिक शव के पास मिले जैकेट की तलाशी के दौरान एक देहरादून से हरिद्वार का एक बस टिकट मिला. पुलिस ने इस टिकट की टाइमिंग और मोबाइल फोन की काल डिटेल के आधार पर सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की. इस दौरान देहरादून बस अड्डे पर वही जैकेट पहने एक युवक नजर आया. इस प्रकार कडी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस मृतक सुरेंद्र के देहरादून में ही रहने वाले खास दोस्त संदीप तक पहुंची. संदीप देहरादून सचिवालय में सफाई कर्मचारी है. पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल लिया.

हैरान कर देगी वारदात की वजह

पुलिस की पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि सुरेंद्र उसका दोस्त था और दोस्ती की आड़ में अक्सर उसके घर आता था. बताया कि उसकी नीयत उसकी पत्नी पर खराब हो गई थी. वह अक्सर उसकी पत्नी के बारे में अश्लील बातें करता और अकेले में मिलने को कहता था. उसने इसके लिए सुरेंद्र को कई बार समझाया भी था. आरोपी ने बताया कि सुरेंद्र ने उससे एक लाख रुपये कर्ज भी लिया था और वापस नहीं कर रहा था. इसलिए उसने गुस्से में उसकी हत्या कर दी.

शराब के नशे में कूंच दिया सिर

आरोपी ने बताया कि सुरेंद्र 21 दिसंबर को बाइक छोडने नांगल जाने के लिए निकला था. जबकि वह खुद पहले ही हरिद्वार आ गया और सुरेंद्र के साथ बाइक पर बैठ कर हरिद्वार से नांगल जाने के लिए निकल पडा. रास्ते में नजीबाबाद जलालाबाद हाइवे पर एक खाली प्लाट में बैठ कर दोनों ने शराब पी. नशे में टुन्न होने के बाद एक बार फिर सुरेंद्र ने उसकी पत्नी के बारे में गंदी बात की तो उसने भी गुस्से में ईंट का टुकड़ा उठाया और उसे बुरी तरह से कूंच दिया. इतने में हूटर बजाते हुए पुलिस की गाड़ी आ गई. ऐसे में वह शव को वहीं छोड़कर फरार हो गया था. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

Latest Stories

सुहाग की सेज पर इंतजार करती रही दुल्हन, पूरी रात जेठानी के आगोश में था दूल्हा; फिर जो हुआ…

आधी रात में फोन पर हड़काता है पत्नी का बॉयफ्रेंड, रोते बिलखते थाने पहुंचा पति; लगाई सुरक्षा की गुहार

ब्राह्मण विधायकों की बैठक के बीच PM मोदी से मिले ब्रजेश पाठक, यूपी में सियासी हलचल तेज

‘साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ’, पत्नी के डर से थाने पहुंचा पति, बोला- प्रेमी से मिलकर करवा देगी हत्या

गाजियाबाद में पूर्व वायुसेना कर्मी की हत्या, बदमाशों ने राह चलते सिर में मारी गोली; तीन महीने पहले ही हुए थे रिटायर्ड

चचेरे भाई से संबंध फिर जिंदगी का खौफनाक अंत… नोएडा में अबॉर्शन पिल खाने से लड़की की मौत